Chandni Singh Biography: कौन हैं चांदनी सिंह जिनसे पवन सिंह शादी कर सकते हैं?

Chandni Singh Biography: कौन हैं चांदनी सिंह जिनसे पवन सिंह शादी कर सकते हैं: इस समय भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह एक मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचानी जा रही हैं. वह एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ बहुत ही प्रतिभाशाली, स्वतंत्र मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. चांदनी सिंह ने ब्लॉकबस्टर मूवी बद्रीनाथ (2019), बंसी बिरजू और शुभ विवाह जैसी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म में काम भी कर चुकी हैं. वहीं, हाल ही के दिनों में चांदनी सिंह और पवन सिंह की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब दिखने लगी है.

भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह एक मशहूर मॉडल होने के साथ अभिनेत्री भी हैं. वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली, स्वतंत्र मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने कई सुपरस्टार के लिए मेकअप आर्टिस्ट का काम भी की है. चांदनी सिंह ने बद्रीनाथ (2019), बंसी बिरजू और शुभ विवाह जैसी भोजपुरी फिल्म में भी अपना किरदार निभा चुकी हैं.

Chandni Singh Biography

Chandni Singh Biography

चांदनी सिंह ने साल पहली बार 2018 के एल्बम “पलंग करे चोय चोय” में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके कुछ समय बाद चांदनी सिंह की गाने में उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ दर्शकों के द्वारा हुई. साल 2018 में भोजपुरी फिल्म “मैं नागिन तू सपेरा में” बड़े पर्दे पर अपनी करियर की शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने कई अन्य प्रोजेक्ट में काम करने के लिए साइन भी किया गया था.

Chandni Singh Biography

भोजपुरी फिल्म में उन्हें“मैं नागिन तू सपेरा” में अपने बेमिशाल किरदार के लिए खूब प्रशंसा मिली, जिसमे वह बहुत जल्द ही एक बड़ा भोजपुरी फैन्स बेस बना ली. इसके बाद चांदनी सिंह ने साल 2021 में बंसी बिरजू और शुभ विवाह और 2019 में बनी बद्रीनाथ समेत कई फिल्मों में अभिनय करके खूब प्रशंसा प्राप्त की.

इन्हे भी पढ़े: भोजपुरी वायरल डांसर ब्यूटी मेहता संपूर्ण बायोग्राफी

चांदनी सिंह ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में बहुत ही कम समय में काम किया है. इन दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते हैं. इन्हीं सबके बीच अब कुछ समय से चर्चा तेज हो चुकी है कि दोनों पवन सिंह और चांदनी सिंह इस साल के जनवरी के अंत तक शादी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये सब बाते अफवाह की तरह लग रहा है, क्योंकि अभी इसकी पुष्टि पूरी तरह नहीं हो पाई है.

Chandni Singh Biography

दरअसल, पवन सिंह की शादी की खबरें उनके माता की दिए हुए बयान एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान वायरल हुई। अब उस बयान के अनुसार सोशल मीडिया पर अनेक खबर आने लगी है कि पवन सिंह शादी करने वाले है. इन खबरों में चर्चा खूब हो रही है कि पवन सिंह तीसरी शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ सुपरस्टार पवन सिंह शादी करेंगे? हालांकि, इसकी पुष्टी किसी पक्षों के तरफ से अभी नहीं हुई है और ना ही किसी प्रकार का खंडन किया गया है.

इन्हे भी पढ़े: जगदीप सिंह बायोग्राफी जो हर महीने 48 करोड़ कमाते है

आपके जानकारी के लिए बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को अपना जन्मदिन लखनऊ में मनाया. पवन सिंह के जन्मदिन के पार्टी में तमाम लोगों के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी शामिल हुईं. चांदनी सिंह एक्टर पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह के साथ नजर आई थीं. इसके बाद चांदनी सिंह की तरफ से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट ने और बातें बना दी.

इन तस्वीरों में चांदनी सिंह पवन सिंह के जन्मदिन के पार्टी के दिन लाल कलर कि साड़ी में पवन सिंह का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. इस दौरान पवन सिंह और चांदनी सिंह के परिवार वाले भी उन दोनों के साथ देखे जा रहे हैं.

वहीं, पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने ज्योति सिंह को लेकर जो बयान दिया, उनकी अपनी राय ने बहुत बातें बनने और इशारा करने के लिए काफी था. पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने तस्वीरों का एक रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम ऑफिसियल अकाउंट imchandanisingh पर पोस्ट किया है जिसके बाद से दर्शक भी हैरान है.

Leave a Comment