Anushka Yadav Biography In Hindi-अनुष्का यादव बायोडाटा (Anushka Yadav Biodata)

Anushka Yadav Biography In Hindi-अनुष्का यादव एक यदुवंशी फैमिली की पढ़ी लिखी साधारण सी लेडी है लेकिन इनमे सबसे खास बात यह है की बहुत ही समझदार है और बिहार राजनीति मेकर लालू यादव की नयी बहू बन चुकी हैं, जिनका नाम इस समय पुरे बिहार में गूंज रही है और लालू यादव के बड़े बेटे यानी की तेज प्रताप यादव के साथ शादी कर चुकी है इन दोनों की एक फोटो ने पुरे मीडिया को अनेक बातों को कहने के हवा दे दी है और उस फोटो में इन दोनों की जोड़ी को एक साथ दिखने की वजह से चर्चाओं में आ चुकी है।

एक मीडिया के द्वारा बताया जा रहा है कि अनुष्का और तेज प्रताप यादव के बीच रिश्ता करीब 12 साल पुराना है और वे दोनों 12 साल से एक दूसरे में टच में है। इस खबर को पहले तेज प्रताप यादव के सोशल प्रोफाइल से वायरल किया गया था, जिसके बाद तरह तरह के बातें बनने शुरू हो चुकी है हालांकि इन सभी बातों को देखते हुए भी अनुष्का यादव ने अभी तक खुद को मीडिया के सामने नहीं लाया है।

Table of Contents

अनुष्का यादव बायोडाटा (Anushka Yadav Biodata)

पूरा नाम अनुष्का यादव
उपनाम अनुष्का
पिता का नाम मनोज यादव
फेसबुक https://www.facebook.com/profile.php?id=61576845685130
भाई का नाम आकाश यादव

Anushka Yadav Biography In Hindi

Anushka Yadav Biography In Hindi

अनुष्का यादव परिवार के बारे में (Anushka Yadav Family)

Anushka Yadav Biography In Hindi-अनुष्का यादव के परिवार के बारे में अगर बात की जाए तो उनके परिवार में उनके अलावा माता-पिता और बड़ा भाई हैं। उनके पिता का नाम मनोज यादव है। उनकी मां का नाम सार्वजनिक रूप से मालूम नहीं लग पाया है लेकिन हम बहुत जल्द यहाँ अपडेट कर देंगे अनुष्का के भाई का नाम आकाश यादव है जो आरजेडी की युवा शाखा में कुछ वर्ष सक्रिय थे और पार्टी के लिए 5 वर्ष से काम करते थे, हालांकि Anushka Yadav Biography In Hindi कुछ बातों को लेकर बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर (MOST VIRAL SOCIAL MEDIA PICTURE)/ Anushka Yadav Biography In Hindi-

Anushka Yadav Biography In Hindi

तेज प्रताप यादव के खुद के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने रिश्ते की जानकारी देने के बाद पुरे मीडिया में हड़कंप मच गया था। उसके कुछ समय के बाद तेज प्रताप और अनुष्का यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी, जिस फोटो में तेजू भैया की नयी नवेली बीवी नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाई नजर आ रही थी और सोशल मीडिया में उन दोनों की कई फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह करवा चौथ का त्योहार भी मना रही हैं। और तेज प्रताप यादव उनके सामने खड़े हैं, हालांकि इस फोटो की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का क्या रिश्ता है?Anushka Yadav Biography In Hindi

तेज प्रताप यादव खुद के सोशल मीडिया प्रोफाइल के पोस्ट में खुलासा किया था कि वह पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनसे प्यार करते हैं। तेज प्रताप यादव ने यह जानकारी रिटेन पोस्ट में लिखा था कि

Anushka Yadav Biography In Hindi

“मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ तस्वीर में दिख रही लड़की अनुष्का यादव है! हम दोनों एक दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और एक दूसरे से प्यार भी करते हैं”

हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने इस रिटेन पोस्ट को अपने प्रोफाइल से डिलीट भी कर दिया और कहा कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीर को गलत तरीके AI के जरिये एडिट कर खबरें चलाई जा रही हैं ताकि जनता के सामने मेरी छवि खराब हो सके।

तेज प्रताप यादव पोस्ट

मीडिया में पारिवारिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया

मीडिया में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते के खुलासे को देखते हुए राजद प्रमुख अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक्शन भी ले चुके उन्होंने तेज प्रताप यादव को अपने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया और उन्हें पार्टी से 8 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया और उन्हें अपने परिवार से भी दूर कर दिया गया, जिसके बाद तेज प्रताप यादव मीडिया में कोई नहीं देखा गया।

इन्हे भी पढ़े- रेखा गुप्ता (DELHI CM) BIOGRAPHY

तेज प्रताप यादव के इस करतूत पर लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा (What did Lalu prasad Yadav EXPLAIN)

 

नैतिकता की अनदेखी को हमारे समाज और न्याय के लिए चल रहे सामूहिक प्रयासों को कमजोर करती है। मेरे बड़े बेटे की हाल की गतिविधियाँ, उसका आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक संस्कारों और मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए, इन परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग करता हूँ। अब से उसका पार्टी या परिवार में कोई भी दखल नहीं रहेगा। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

उसे  अपने निजी जीवन के फैसले लेने की जिम्मेदारी अब पूरी तरह उसी की है। जो लोग उससे जुड़ना चाहें, वे अपने विवेक से निर्णय लें। मैंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में शालीनता और मर्यादा का पक्ष लिया है, और मेरे परिवार के आज्ञाकारी सदस्य भी इसी रास्ते पर चले हैं।

भाई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया (Brother Tejashwi Yadav thoughts)

तेज प्रताप यादव के खिलाफ जब लालू यादव ने एक्शन लेकर सख्त फैसला लिया, तो तेजस्वी यादव ने भी अपने बड़े भाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने रविवार को कहा कि

तेज प्रताप का निजी और राजनीतिक जीवन बिलकुल अलग-अलग है, लेकिन जो उन्होंने किया (12 साल तक अनुष्का यादव से रिश्ता रखना), वह सही नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि लालू यादव जी ने जो फैसला लिया, उससे साफ है कि वो क्या सोचते हैं। तेजस्वी ने कहा कि तेज प्रताप उनसे उम्र में बड़े हैं और समझदार भी हैं, इसलिए अपने निजी फैसले खुद ले सकते हैं। लेकिन जो उन्होंने किया, वह इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इन्हे भी पढ़े- डांसर सपना चौधरी बायोग्राफी

इस विवाद पर तेज प्रताप यादव की बहन रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया भी आयी

इस देश में जो लोग अपने परिवार, परंपरा और अच्छे संस्कारों का ध्यान रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते। लेकिन जो बार-बार हद पार करते हैं और सही-गलत का फर्क नहीं समझते, वे खुद ही आलोचना के लायक बन जाते हैं।

हमारे लिए पापा भगवान जैसे हैं, परिवार हमारा सम्मान है और पापा की मेहनत से खड़ी की गई पार्टी और सामाजिक न्याय का विचार हमारे लिए पूजा जैसा है। इन तीनों की इज्जत पर किसी की वजह से कोई दाग लगे, ये हमें बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं।

क्या तेजप्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं?

तेजप्रताप यादव ने वर्ष 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री “दरोगा राय” की पोती ऐश्वर्या राय से शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी दाखिल कर दी, हालांकि अब तक यानी साल 2025 में भी इन दोनों के बीच विवादों को लेकर कोई फैसला नहीं आया है और अभी तलाक भी इन दोनों की नहीं हुई है। अगर तेजप्रताप यादव के इस निर्णय को देखा जाए तो वह एक कानूनी अपराध है।

1.लालू यादव की नयी बहु अनुष्का यादव कौन है ?

तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड।

2. नुष्का यादव और तेजप्रताप यादव कब से लाइव इन रिलेशनशिप में हैं?

करीब 12 साल से।

3.अनुष्का यादव के पिता का क्या नाम है?

उनके पिता का नाम मनोज यादव है।

Leave a Comment