Beauty Mehta Biography in Hindi | ब्यूटी मेहता का जीवन परिचय हिंदीं में: मुंगेर, बिहार खबर: मुंगेर की बेटी जिनका नाम “ब्यूटी मेहता” है इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। इन्होने पहली बार पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘पियर फराक वाली’ पर डांस रील बना कर एक ही झटके में स्टार बन गई, डांस रील्स को देखकर इनके फैंस लगभग सभी वीडियोस को खूब व्यूज देने लगे। सबसे पहले जानने वाली बात ये है कि ये शोहरत और नाम उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ही दिलाया है, जिसके बदौलत अब ब्यूटी मेहता भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक एल्बम व मूवी में काम करने वाली है।
लगभग 5 सालों से खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंटस्ट्री के सबसे बड़े नाम बन चुके हैं। खेसारी लाल यादव को सभी हिट मशीन व ट्रेंडिंग स्टार के नाम से जानते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ब्यूटी मेहता के डांस वीडियो को देखकर खेसारी लाल यादव उनके फैन बन चुके है, क्योकि ब्यूटी मेहता अपने सभी स्टेज परफॉर्मन्स में कमाल की फेस एक्सप्रेशन देती है लोग इन्हे एक्सप्रेशन गर्ल के रूप में भी जानते है।
कुछ दिनों पहले ही ब्यूटी मेहता को खेसारी लाल के दफ्तर में बुलाया गया है और बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव डांस एक्ट्रेस ब्यूटी मेहता के साथ अपने म्यूजिक एल्बम में काम करना चाहते हैं। खेसारी लाल के तरफ से उनके बड़ा ऑफर फीस के तौर पर दिया गया है।
सोशल मीडिया के मदद से सेंसेशन गर्ल बन गईं हैं ब्यूटी मेहता
बिहार के जिला मुंगेर की रहने वाली ब्यूटी मेहता कुछ दिनों पहले एक स्टेज शो करने गईं थीं। जिस स्टेज शो के दौरान उन्होंने साड़ी पहनकर पवन सिंह के शानदार गाना ‘पियर फराक वाली’ पर एक धमाकेदार डांस परफॉर्मन्स किया था। ब्यूटी मेहता ने साड़ी पहनकर देसी स्टाइल में एक बिंदास डांस की अपनी आंखों से कमाल की एक्सप्रेशन दी जिसके बाद से उन्हें लोग खूब पसंद करने लगे। इसी स्टेज शो के दौरान किसी ने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद ब्यूटी मेहता के वीडियो को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिलने लगा।
ब्यूटी मेहता के वीडियो को पोस्ट करने के बाद 7 दिन में ही 27 मिलियन व्यूज क्रॉस हो गया
ब्यूटी मेहता का सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होते ही 7 दिन के अंदर ही खूब वायरल हो गया और बहुत कम समय में 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिले। यही नहीं ब्यूटी मेहता का सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोअर भी एक झटके में मिल गए। बहुत कम समय में वीडियो वायरल होते ही डांसर ब्यूटी मेहता की पब्लिसिटी अच्छे से हो गई और रातों रात भोजपुरी म्यूजिक में एक्ट्रेस बनने की राह पर चल पड़ी। ब्यूटी मेहता ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 180 पोस्ट पब्लिश करके 127K फोल्लोवेर्स बना चुकी है।
बिहार में कहां की रहने वाली है ब्यूटी मेहता
ब्यूटी मेहता बिहार के मुंगेर जिला से 20 किमी दूर गांव हेमजापुर की रहने वाली हैं। वह अभी 23 साल की है। ब्यूटी मेहता ने एक इंटपव्यू में बताया था कि वह घर में ही मोबाइल में गाना बजाकर डांस किया करती थी। फेमस होने से पहले उनका डांस देखकर आसपास के लोग उन्हें ताने मारा करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि परिवार वालों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया। वह दो बहने और एक भाई है।
डांस करने का बचपन से ही था शोक
ब्यूटी मेहता से कांटेक्ट कैसे करे?
अगर आप भी ब्यूटी मेहता से अपने किसी कॉन्सर्ट पर स्टेज शो करवाना चाहते है तो उन्हें आप 7859095781 पर कॉल करके कांटेक्ट कर सकते है।