Sapna Chaudhary in Hindi Biography: सपना चौधरी आज के समय बहुत ही ज्यादा नामी होने के साथ लोकप्रिय डांसर, एक्ट्रेस व प्रोड्यूसर भी हैं, वह हरियाणा की है और अपने हरियाणवी गानों और स्टेज डांस परफॉर्मेंस करके अपना गुजारा करती है। सपना का पूरा सफर संघर्षों से भरा हुआ था क्योकि बचपन के दिनों में पैसो की कमी ने उन्हें इस मुकाम पर लाकर प्रसिद्ध कर दिया, लेकिन तब से लेकर आज तक कभी वह मेहनत करने से पीछे नहीं हटी पर वह अपनी दृढ़ संकल्प से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में अपने नाम का डंका बजाई।
Sapna Chaudhary in Hindi Biography-शुरुआती लाइफ
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था व उनकी उम्र अभी के समय 34 वर्ष है। हालांकि, उनका परिवार हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है वह आज के समय में रोहतक में ही रह रही है। उनके पिता भूपेंद्र अत्रि एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करते थे। सपना के जन्म से ठीक पहले उनका परिवार दिल्ली शहर में शिफ्ट हो गया था।
पढाई करने के दौरान पुलिस अफसर बनने का सपना टूटा, और एक परेशानी के कारण डांसर बन गईं सपना चौधरी
सपना चौधरी का शुरुआत के दिनों से ही पुलिस इंस्पेक्टर बनने का खवाब था। लेकिन जीवन में अचानक आए पैसों की हालातों ने उनके इस सपने को तोड़ दिया। सपना अक्सर मीडिया में बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही नाचने-गाने का बहुत शौक था, लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि वह डांसिंग को अपना करियर बनाएगी।
जब सपना 12 साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया और वह पिता के गुजरने के बाद ख़राब हुई आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए बहुत मेहनत करने लगी। उनके पिता के देहांत के बाद घर का खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया और पैसे की तंगी के कारण उनके घर को भी गिरवी रखना पड़ा। उस समय उनके सामने केवल दो ही विकल्प थे— १। या तो हालातों के सामने हार मान लें या फिर 2. उनका सामना करें। सपना ने अपने अच्छे दिन के लिए दूसरा रास्ता चुना और अपने शौक को अपना पेशा बना लिया जिसके बाद उनके हालत ठीक होने लगे।
साल 2008 में सपना के पिता जी का देहांत बीमारी के कारण हो गया। पिता के गुजरने के बाद घर चलाने के लिए सपना ने डांस को पेशा बना लिया और अपनी आजीविका का साधन बनाया। वह रागनी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू किया, जहां पर वह न केवल डांस करती थीं, बल्कि रागनी गाने की भी प्रतिभा रखती थीं। जिसके बाद धीरे-धीरे उनके डांस के लोग मुरीद होने लगे और अभी के समय सपना चौधरी उत्तर भारत के राज्यों में जैसे की बिहार, उत्तरप्रदेश पंजाब, जैसे स्टेट में बहुत मशहूर हो चुकी है।
सपना चौधरी का करियर: संघर्ष से सुपरस्टार बनने तक का सफर
सपना चौधरी शुरुआत के करियर में एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ किया। वह हरियाणा और आस-पास के राज्यों में स्टेज परफॉर्मेंस किया करती थी। सपना को असली पहचान तब मिली जब उनका डेब्यू हरियाणवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ रिलीज हुआ उसके बाद सपना का नाम सब जानने लगे। यह गाना काफी ज्यादा हिट हुआ और वह रातों-रात बहुत ही कम समय में सुपरस्टार बन गईं।
टीवी और फिल्मों में सफलता भी सफलता मिली
सपना ने 2017 में अपने करियर की पहले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा एक कंटेस्टेंट के तौर लिया। इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी देशभर में तेजी से बढ़ने लगी और उस समय से लेकर अभी तक वह इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों के साथ जुड़ चुकी है.
इसके अलावा, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम डांस भी कर चुकी है और कई नंबर पर हिट भी रह चुकी हैं: