Sapna Chaudhary in Hindi Biography-शुरुआती लाइफ, सपना टूटा, सफलता, आज की फीस, विवाद, शादी कब हुई? और बेटा

Sapna Chaudhary in Hindi Biography: सपना चौधरी आज के समय बहुत ही ज्यादा नामी होने के साथ लोकप्रिय डांसर, एक्ट्रेस व प्रोड्यूसर भी हैं, वह हरियाणा की है और अपने हरियाणवी गानों और स्टेज डांस परफॉर्मेंस करके अपना गुजारा करती है। सपना का पूरा सफर संघर्षों से भरा हुआ था क्योकि बचपन के दिनों में पैसो की कमी ने उन्हें इस मुकाम पर लाकर प्रसिद्ध कर दिया, लेकिन तब से लेकर आज तक कभी वह मेहनत करने से पीछे नहीं हटी पर वह अपनी दृढ़ संकल्प से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में अपने नाम का डंका बजाई।

Sapna Chaudhary in Hindi Biography-शुरुआती लाइफ

सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था व उनकी उम्र अभी के समय 34 वर्ष है। हालांकि, उनका परिवार हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है वह आज के समय में रोहतक में ही रह रही है। उनके पिता भूपेंद्र अत्रि एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करते थे। सपना के जन्म से ठीक पहले उनका परिवार दिल्ली शहर में शिफ्ट हो गया था।

Sapna Chaudhary in Hindi Biography

पढाई करने के दौरान पुलिस अफसर बनने का सपना टूटा, और एक परेशानी के कारण डांसर बन गईं सपना चौधरी

सपना चौधरी का शुरुआत के दिनों से ही पुलिस इंस्पेक्टर बनने का खवाब था। लेकिन जीवन में अचानक आए पैसों की हालातों ने उनके इस सपने को तोड़ दिया। सपना अक्सर मीडिया में बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही नाचने-गाने का बहुत शौक था, लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि वह डांसिंग को अपना करियर बनाएगी।

जब सपना 12 साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया और वह पिता के गुजरने के बाद ख़राब हुई आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए बहुत मेहनत करने लगी। उनके पिता के देहांत के बाद घर का खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया और पैसे की तंगी के कारण उनके घर को भी गिरवी रखना पड़ा। उस समय उनके सामने केवल दो ही विकल्प थे— १। या तो हालातों के सामने हार मान लें या फिर 2. उनका सामना करें। सपना ने अपने अच्छे दिन के लिए दूसरा रास्ता चुना और अपने शौक को अपना पेशा बना लिया जिसके बाद उनके हालत ठीक होने लगे।

Sapna Chaudhary in Biography-शुरुआती लाइफ, सपना टूटा, सफलता, आज की फीस, विवाद, शादी कब हुई? और बेटा

साल 2008 में सपना के पिता जी का देहांत बीमारी के कारण हो गया। पिता के गुजरने के बाद घर चलाने के लिए सपना ने डांस को पेशा बना लिया और अपनी आजीविका का साधन बनाया। वह रागनी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू किया, जहां पर वह न केवल डांस करती थीं, बल्कि रागनी गाने की भी प्रतिभा रखती थीं। जिसके बाद धीरे-धीरे उनके डांस के लोग मुरीद होने लगे और अभी के समय सपना चौधरी उत्तर भारत के राज्यों में जैसे की बिहार, उत्तरप्रदेश पंजाब, जैसे स्टेट में बहुत मशहूर हो चुकी है।

सपना चौधरी का करियर: संघर्ष से सुपरस्टार बनने तक का सफर

सपना चौधरी शुरुआत के करियर में एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ किया। वह हरियाणा और आस-पास के राज्यों में स्टेज परफॉर्मेंस किया करती थी। सपना को असली पहचान तब मिली जब उनका डेब्यू हरियाणवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ रिलीज हुआ उसके बाद सपना का नाम सब जानने लगे। यह गाना काफी ज्यादा हिट हुआ और वह रातों-रात बहुत ही कम समय में सुपरस्टार बन गईं।

Sapna Chaudhary in Hindi Biography

टीवी और फिल्मों में सफलता भी सफलता मिली

सपना ने 2017 में अपने करियर की पहले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा एक कंटेस्टेंट के तौर लिया। इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी देशभर में तेजी से बढ़ने लगी और उस समय से लेकर अभी तक वह इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों के साथ जुड़ चुकी है.

इसके अलावा, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम डांस भी कर चुकी है और कई नंबर पर हिट भी रह चुकी हैं:

  • ‘भांगओवर’ (2017)
  • ‘नानू की जानू’ (2018)
  • ‘वीरे की वेडिंग’ (2018)
  • ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ (2018)

आइटम सांग के बाद उन्होंने टेलीविज़न पर टीवी शो ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’ के दूसरे सीजन में भी अभिनय भी किया।

क्यों पुलिस अफसर बनने का सपना टुटा?

सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका बचपन से मन पुलिस अफसर बनने का था। लेकिन पिता के निधन के बाद उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी बढ़ने लगी जिसके कारण उन्होंने डांस को अपने करियर के रूप में चुना जहां पर वह कामयाब भी हुई।

सपना की पहली सैलरी से लेकर आज की फीस

सपना चौधरी के जीवन में उनका पहला स्टेज प्रोग्राम कैथल जिले के पुंडरी गांव में हुआ था, जहां पर बहुत भीड़ होने के बाद भी डांस प्रोग्राम के बदले उन्हें कोई मेहनताना नहीं मिला। इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में अपना परफॉरमेंस देने के बाद उन्हें 3100 रुपये मिले। उन दिनों वह एक महीने में 30 से 35 प्रोग्राम करती और उन पैसो से घर के लोगों का पालन पोषण करते थे।

Sapna Chaudhary in Hindi Biography

आज के समय में सपना चौधरी की फीस एक प्रोग्राम का लाखों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बात करें तो , वह एक इवेंट करने के लिए एक अनुमान के हिसाब से करीब 6 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं। सपना चौधरी हरयाणवी के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है जैसे की पवन सिंह व खेसारी लाल यादव भी शामिल है।

सपना चौधरी के विवाद क्या था?

पहली बार जातिसूचक रागनी का विवाद

पहली बार साल 2016 में गुड़गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना ने एक रागनी गाई, जिसमें कथित तौर पर दलितों के लिए अपमानजनक शब्द माना गया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ एक FIR दर्ज हुई और एसआईटी की टीम जांच में भी बैठी। इस विवाद के बढ़ने के बाद सपना ने सामाजिक दबाव के कारण (जहर खाकर) आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमे, उनकी जान जाते जाते बचा पायी। इसके बाद वह अपने मन को काम की और केंद्रित करके आगे की और बढ़ती गयी।

‘चौधरी’ उपाधि का विवाद

सपना चौधरी के नाम के साथ टाइटल ‘चौधरी’ के उपाधि इस्तेमाल को लेकर खूब विवाद हुआ। कुछ सामाजिक संगठनों ने भी सपना चौधरी का विरोध किया था। सपना ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें भी अपने नाम में उपाधि का प्रयोग करने का अधिकार है।

सपना चौधरी की शादी कब हुई? और बेटा

सपना चौधरी ने वर्ष 2020 में हरियाणवी सिंगर के कंपोजर वीर साहू से शादी की जिनके साथ रह कर अपनी लाइफ ब्यतीत कर रही है। सपना और वीर की पहली मुलाकात 2016 में हिसार के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। समय के गुजरने के बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ समय के आबाद दोनों प्रेमी जोड़े ने शादी करने का फैसला लिया और 2021 में उन्होंने एक बेटे को जनम दिया और आज उन दोनों का एक बेटा भी है।

सपना चौधरी की कुछ बेहतरीन लोकप्रिय गाने

सपना चौधरी ने अभी तक कई सुपरहिट गीत इंडस्ट्री को दिए हैं, जो आज भी इनके गीत लोगों की जुबान पर हैं:

  • तेरी आंख्या का यो काजल
  • सॉलिड बॉडी
  • चेतक
  • बंदूक मारगी
  • बावली तारेड
  • घूंघट की ओट
  • चुंदड़ी जयपुर की

सपना चौधरी के हिट शो व सुपरहिट फिल्में

वर्ष फिल्म व शो का नाम
2017 बिग बॉस 11 (कंटेस्टेंट)
2017 भांगओवर (आइटम नंबर)
2017 एक तू एक मैं (आइटम नंबर)
2018 नानू की जानू (आइटम नंबर)
2018 वीरे की वेडिंग (आइटम नंबर)
2018 दोस्ती के साइड इफेक्ट्स
2018 लाडो- वीरपुर की मर्दानी

Sapna Chaudhary in Biography-शुरुआती लाइफ, सपना टूटा, सफलता, आज की फीस, विवाद, शादी कब हुई? और बेटा

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी क्यों फेमस है?

सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने काम से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना चुकी है। वह इंस्टाग्राम 7 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स बना चुकी हैं। सपना आए दिन अपने फैंस के लिए नए मॉडल के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं।

सपना चौधरी की शुरूआती संघर्ष, साहस और उनके सफलता की मिसाल है जो उन्हें बहुत कुछ sikhaya है सपने के पिता के निधन ने  उन्हें घर की जिम्मेदारियों का बोझ उठाने का सहस प्राप्त किया है। आज के समय में वह अपने डांस के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने में कायम है। उनकी कठोर जिंदगी हमें सब को सिखाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानना चाहिए और कठोर लगन के माध्यम से वह अपनी मंजिल को प्राप्त कर पायी है। आज सपना चौधरी केवल एक डांसर नहीं बल्कि सभी के लिए के एक आदर्श बन चुकी हैं।

Leave a Comment