Kajal Raghwani Biography/ काजल राघवानी बायोग्राफी व प्रारंभिक जीवन, करियर

Kajal Raghwani Biography in Hindi: इस समय काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट एक्ट्रेस में से एक है और हमेशा फिल्मों में अच्छे अभिनय के लिए प्रसिद्ध है। काजल राघवानी शुरुआत के दिनों से ही खूब चर्चा में रहती है क्योकि इन्होने बहुत ही कम समय में सब स्टार के साथ काम कर चुकी है, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम काजल की पर्सनल लाइफ से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में हर पहलू के साथ जानकारी आप सभी के लिए देंगे।

Kajal Raghwani Biography: काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की सूंदर व सुशील होने के साथ एक जानी मानी लीड एक्ट्रेस हैं जो अक्सर फिल्मो में लीड रोले में नजर आती है। वह भोजपुरी फिल्मों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली लीड अभिनेत्री में से एक हैं। काजल राघवानी बहुत कम उम्र में, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। तब से लेकर आज तक करीब 50 फिल्मों से भी ज्यादा में काम कर चुकी है तो आइए जानते है काजल राघवानी के बारे में।

Kajal Raghwani Biography/ काजल राघवानी बायोग्राफी व प्रारंभिक जीवन, करियर

काजल राघवानी बायोग्राफी/ Kajal Raghwani Biography

भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस काजल राघवानी का जन्म 20 जुलाई 1990 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और वह अभी 34 वर्ष की है। वह शुरुआत से ही अपने परिवार के साथ बहुत करीब रहीं हैं। काजल एक मिडिल क्लास फॅमिली से आईं हुई एक्ट्रेस  हैं। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा और 2 भाई-बहन हैं। उनके पिता का नाम हमे मालूम नहीं है लेकिन उनकी माँ का नाम शारदा राघवानी है। काजल की बहन का नाम धर्मिष्ठा मिस्त्री और भाई विमल राघवानी है जो की बिज़नेस करते है।

Kajal Raghwani Biography/ काजल राघवानी बायोग्राफी व प्रारंभिक जीवन, करियर

काजल राघवानी का प्रारंभिक जीवन

काजल राघवानी ने अपनी उच्च शिक्षा पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया ताकि वह फिल्मों में अच्छे से काम कर सके और अपने करियर का ग्रोथ कर सके।

Kajal Raghwani Biography/ काजल राघवानी बायोग्राफी व प्रारंभिक जीवन, करियर

शारीरिक की शारीरिक संरचना हाइट- 5 फीट 6 इंच वजन -65 किलो शरीर का वजन है और बॉडी मेज़रमेंट 33-28-36 इंच है। वह अपनी इस रियल हाइट के साथ टेलीविज़न स्क्रीन पर बहुत ही कमाल की दिखती है। काजल राघवानी इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन दर्शकों से जुड़ चुकी है।

काजल राघवानी फिल्मी करियर

काजल राघवानी ने डेब्यू फ़िल्मी करियर वर्ष 2013 में भोजपुरी फिल्म “रिहाई” में सह-अभिनीत आदित्य ओझा के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। उनकी प्रमुख भोजपुरी फिल्में हैं जो टेलीविज़न परदे पर काफी कमाई की जो कुछ इस प्रकार है जैसे की, प्रतिज्ञा 2, हुकुमत, पटना से पाकिस्तान, मुकद्दर, मेहंदी लगा के रखना, और मैं सेहरा बांध के आउंगा। इन्होने पहली बार 2011 की भोजपुरी फिल्म सुगना से, अपनी करियर की शुरुआत की।

Kajal Raghwani Biography/ काजल राघवानी बायोग्राफी व प्रारंभिक जीवन, करियर

काजल राघवानी का बचपन का दिन काफी संघर्षों में बीता है और शुरआत से लेकर आज तक, जबसे उन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। काजल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और हमेशा छाई रहती हैं क्योकि वह लोगों के लिए अनेक प्रकार की फोटो व रील्स शेयर करती रहती है। उनके जबरदस्त हॉट भोजपुरी डांस वीडियो के गाने यूट्यूब पर खूब देखे जाते है। वह बहुत ही काम उम्र में करोड़ो फैन फोल्लोविंग लिस्ट बना चुकी है। पवन सिंह के साथ उनकी फिल्म “भोजपुरिया राजा” का वीडियो सॉन्ग को चार करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है।

उन्हें वर्ष 2016 में दुबई में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार (IBFA) में भोजपुरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पीपुल्स च्वाइस का अवार्ड भी मिला था, जिसके बाद अच्छे रोल के साथ नजर आती है । काजल राघवानी अपनी एक फिल्म के लिए करीब 7 लाख से 25 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। भोजपुरी फिल्मों में उनकी पसंदीदा मेल एक्टर अभिनेता खेसारी लाल यादव हैं। खेसारी लाल यादव और काजल की जोड़ी हमेशा से ही खूबसूरत लगने के साथ सुपरहिट भी रही है। उन्होंने अब तक ज्यादातर भोजपुरी फिल्में खेसारी लाल के साथ ही की हैं।

Leave a Comment