Khushi Kakkar parichay in Hindi: खुशी कक्कड़ भोजपुरी इंडस्ट्री में एक मगही सिंगर है और 2020 से सिंगिंग लाइन में है अगर इनके बारे में बात की जाए तो इनकी गायकी बहुत ही अलग है क्योकि इनका सिंगिंग स्टाइल बहुत अलग सी है और हमेशा से ही सिंगिंग डांस के माध्यम से प्रेजेंट करती है। खुशी कक्कर उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले से तालुख रखती है और पढ़ाई करने के दौरान ही सिंगिंग इंडसट्री में कदम रख चुकी थी।
खुशी कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर की शरुआत केवल 19 साल के उम्र से की और इतने कम समय में इंडसट्री में अपना अलग पहचान बना चुकी है। इस पोस्ट के मदद से हम आप सभी के लिए खुशी कक्कड़ का पूरा जीवन परिचय देने वाले है तो बने रहे हमारे साथ।
खुशी कक्कड़ परिचय (Khushi Kakkar parichay in Hindi)
खुशी कक्कड़ एक गायिका है जो भोजपुरी इंडस्ट्री की दुनिया में 2020 से काम कर रही है इन्होने अपने करियर की शरुआत एक सिंगिंग के तोर पर की और पहला गाना दिया जो की कुछ इस तरह है ” नागिन” से की। खुशी कक्कड़ ने इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काम किया और ये गाना सुपर हिट भी रहा।
कुछ समय के बाद, खुशी कक्कड़ को फिर से खेसारी लाल के साथ काम करने का ऑफर मिला जो की एक भक्ति गीत “ओढौल फूल” था। खेसारी लाल यादव के साथ काम करने के बाद खुशी के फैन फोल्लोविंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और आज के समय में खुशी कक्कड़ के लाखों चाहने वाले है जो इनकी गीतों के खूब दीवाने है। खुशी अपने स्टाइल और आवाज़ के लिए पॉपुलर है और बड़े बड़े सिंगर के साथ कर चुकी हैं।
अभी तक खुशी कक्कड़ ने कई सुपर हिट गाने दिए है जैसे- तोहर फाटे लगतऊ छाती, बम लागतार, प्यार करो है, यादव जी के तकला से, सावतिया ए राजा, नचनिये के दिल देल, कमर में दरदिया, सोनपुर मेला जनि भुलाहिहा राजा जी इसके अलावा और अधिक गानें शामिल हैं।
खुशी कक्कड़ पर्सनल डिटेल्स(Khushi Kakkar parichay)
पूरा नाम (Full Name) | खुशी कक्कड़ |
Famous For | सिंगिंग |
जन्म तारीख़ (Date of Birth) | पता नहीं लग पाया |
जन्म स्थान (Birth Place) | देवरिया |
उम्र (Age) | 20 साल |
गृहनगर (Home Town) | देवरिया |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
खुशी कक्कड़ पर्सनल स्टेटस ( Khushi kakkar personal status)
लंबाई(Height) | 5 feet 6 inch |
वजन (Weight) | 52 Kilogram |
फर्स्ट सांग (First) | नागिन |
प्रेमी (Boyfriend) | कोई नहीं हैं |
इंस्टाग्राम(Instagram) | Click |
फेसबुक (Facebook) | Click |
एक गीत चार्ज (One Song Charge) | 50000 (Fifty) Thousand |
खुशी कक्कड़ फॅमिली & बायोग्राफी
खुशी भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा मगही इंडस्ट्री में भी एक प्लेबैक सिंगर है ये उत्तरप्रदेश राज्य की है और अगर बात उनके घर वाले की तो खुशी के पिता एक किसान है और किसानी के साथ छोटा बिज़नेस करते है और माँ गृहणी है खुशी कक्कड़ के घर में उनके बहन और भाई हैं। खुशी पढ़ाई के साथ सिंगिंग में खूब रूचि रखती हैं। वह अपने फ्री समय में घर वालों के साथ रह टाइम एक्सपैंड करती हैं।
खुशी कक्कड़ करियर और अधिक इनफार्मेशन
खुशी कक्कड़ भोजपुरी और मगही इंडस्ट्री की भी प्लेबैक लेडी सिंगर है और अपने करियर की शरुआत भोजपुरी के “नागिन” गीत से की और इस गानें में खेसारी लाल यादव ने भी अपना स्वर दी है। यह गाना काफी सुपरहिट भी रहा। खुशी एक सिंगर होने के साथ एक अच्छी विचार की मासूम लड़की है इन्होने 19 वर्ष के उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रखा।
खुशी कक्कड़ अभी तक कई गायकों के साथ काम कर चुकी है जैसे- खेसारी लाल यादव, अजित आनंद, रितेश पांडेय, आशीष लाल यादव, प्रमोद प्रेमी जैसे अनेक और भी स्टार शामिल है लेकिन खुशी सबसे ज्यादा आशीष लाल यादव के साथ काम करना पसंद करती है क्योकि खुशी और आशीष लाल यादव अच्छे दोस्त है और हमेशा सिंगिंग करते वक़्त मौज मस्ती करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हैं।
गायिकी के अलावा खुशी कक्कड़ इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर किया करती है जहां पर उनके चाहने वाले उनके रील्स पर खूब व्यूज देते है और फ्री समय में शादी समारोह पर स्टेज सिंगिंग करती है जिसके बदले पैसे चार्ज करती है अगर देखा जाए तो खुशी हमेशा से ही अपनी सुरीली आवाज़ के लिए जानी जाती हैं।
खुशी कक्कड़ बॉयफ्रेंड
खुशी कक्कड़ अभी फिलहाल किसी के साथ, किसी तरह के रिश्ते में नहीं है, वह अपना करियर चमकाने में लगी हैं। वह अपने पर्सनल लाइफ के बारे में किसी भी मंच में कोई जानकरी नहीं दी।
FAQ.
खुशी कक्कड़ कहाँ की हैं?
वह उत्तरप्रदेश के उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले से हैं।
खुशी कक्कड़ मगही और भोजपुरी इंडस्ट्री में कब आयी?
वह 2020 से इन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
खुशी कक्कड़ लंबाई कितनी हैं?
खुशी की लंबाई करीब 5 फ़ीट 6 इंच के आस पास है।
होम पेज पर जाने के लिए |
दोस्तों, हमारा इनफार्मेशन कैसा लगा? अगर आप को अच्छा लगा तो इसे सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करें, हम अक्सर कुछ नए इनफार्मेशन लाने की कोशिश करते है ऐसे ही हमें प्यार और अपना आशीर्वाद देते रहें।