Jagdeep Singh Biography in Hindi: लगातार देश और दुनियां में हर दिन कोई ना कोई कंपनी एक दूसरे के आगे निकल रही है और वह तेजी से प्रॉफिट कर रही है. इन सभी के बीच, ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ रही है. ऐसे में कुछ दिन पहले, एक ऐसे ही भारतीय शख्स का नाम सामने आया है जो अभी के समय में एक सेलिब्रिटी को भी पीछे छोड़ चूका है , जो दुनिया में सभी से ज्यादा सैलरी पा रहा है.
इस पोस्ट के माध्यम से हम बात कर रहे हैं “जगदीप सिंह” की, जो दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी के लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिनकी सालाना सैलरी करीब ₹17,500 करोड़ यानी की (करीब 2.1 अरब डॉलर) है। आज के समय में यह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी है और एक दिन में करीब 48 करोड़ रुपये कमा रहे है. जगदीप सिंह जी के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहे।
Jagdeep Singh Biography in Hindi- जगदीप सिंह 48 करोड़ हर दिन
क्या करते हैं जगदीप सिंह?
जगदीप सिंग टेक्नोलॉजी फील्ड में और क्लीन एनर्जी सेक्टर में उभरते हुए फील्ड में काम करने वाली कंपनी क्वांटमस्केप के CEO रह चुके हैं. जगदीप सिंह का नेतृत्व भारतीय उद्यमियों के बढ़ते हुए प्रभाव का प्रतीक है, उभरते हुए और पक्के संकल्प वाले लोगों के अवसरों को दर्शाता है. रोजाना 48 करोड़ रुपये कमाते है जो उनकी कंपनी के महत्वपूर्ण फाइनेंशियल परफॉरमेंस को दिखाती है.
इन्हे भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह बायोग्राफी हिंदी में
कहां तक पढ़े हैं जगदीप सिंह?
बिजनेस टुडे पर छपी न्यूज़ “मनीकंट्रोल” के मुताबिक, जगदीप सिंह की एजुकेशन “स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी” से “बी.टेक” और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से “एमबीए” की डिग्री मिली है. इस मजबूत शैक्षणिक शिक्षा के आधार पर उन्होंने कई कंपनियों में कई दशक से अधिक काम किया है और वह 2010 में क्वांटमस्केप लॉन्च करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान कर चुके है.
जगदीप सिंह की कंपनी क्या काम करती है?
एक रिर्पोट में कहा गया है कि उनके नेतृत्व में जिस कंपनी में वह काम करते थे वो कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा का भंडारण और समाधान में सभी कंपनी से ऊपर और सबसे आगे “लीडर” बन गई है, जो मजबूत-अवस्था वाली बैटरियों के पूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, और पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में उनकी कंपनी की बैटरी बेहतर प्रदर्शन करने के साथ, तेज चार्जिंग के साथ कम समय में अच्छा और मानव सुरक्षा का वादा करती हैं.
सीईओ के पद से दिया था जगदीप सिंह ने इस्तीफा
एक जानकारी के मुताबिक फिलहाल उन्होंने क्वांटमस्केप के सीईओ के पद से इस्तीफा दे चुके है और फरवरी 2024 में उनके जगह उसी कंपनी में “शिवा शिवराम” को यह पद सौंप दिया गया, लेकिन वह क्वांटमस्केप कंपनी के निदेशक मंडल में मौजूद रहेंगे. सीईओ के रूप में जगदीप सिंह जी के कार्यकाल के दौरान, क्वांटमस्केप कंपनी ने बहुत ही ज्यादा अपने मुनाफा में वृद्धि का अनुभव प्राप्त किया है, जिसने उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उनके महीने और सालाना पैकेज में बहुत योगदान दिया, जिसमें काम के साथ स्टॉक विकल्प भी शामिल हैं जिनकी कीमत 2.3 बिलियन डॉलर तक से ज्यादा हो सकती है.
इन्हे भी पढ़े: लालू यादव के तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर
बिल गेट्स ने भी किया है इनकी कंपनी में निवेश
कंपनी क्वांटमस्केप की बेहतर अभिनव तकनीक, इसे स्वच्छ परिवहन के फील्ड के लिए सबसे अलग प्रयास में सभी से आगे रखती है. इस कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स और वोक्सवैगन समेत दूसरे उद्योग के दिग्गजों से अधिक मात्रा में भारी भरकम निवेश करवाया है, जिसके बाद इस कंपनी को ईवी और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में सबसे बड़ा खिलाड़ी के रूप में पहचान दिलाई है.
इस पोस्ट में हमने जो भी जानकारी शेयर की है वो एकदम बेस्ट है, हमारे इन्फोर्मशन को सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म फेसबुक व अन्य पर शेयर जरूर करें, अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहे।