Sadak Durghatna Se Bachne Ke Upay: भारत देश में दिन पर दिन सड़क दुर्घटना तेजी से बढ़ते ही जा रहे है क्योकि संख्या बताते है कि भारत में हर साल करीब 5 लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटना हो रहे हैं, ऐसे में अगर देखा जाए हर दिन 400 से भी अधिक लोगो की सड़क दुर्घटना के कारण मौतें होती हैं। जिसके कारण उनके घर के लोगों को बड़ी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है लोगों के घरो में पैसे से लेकर खान पान, परिवार पालन पोषण, बच्चों पढाई से लेकर उनके जरुरत मंद तक, माता पिता के देखभाल से लेकर अधिक परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं।
सड़क दुर्घटना के कारण लोगों के जीवन में उथल पुथल हो जाता है घर के लोग मानसिक तनाव से गुजरने को मजबूर हो जाते है और परिवार के मुखिया के ना होने पर घर के लोगों को कोई नहीं पूछता है सभी उनसे दूरिया बनाने लगते है और सुख दुःख के साथी नहीं बनते, हमारे देश में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए दिन पर दिन अनेक नियम लागू किये जा रहे है मोटर साइकिल कंपनी दिन पर दिन अपने द्वारा बनाई गयी गाड़ी में कई महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर दे रही है, जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटना कम से कम हो सके।
सरकार द्वारा बनाई गयी सभी नियमों का पालन करना चाहिए जिसमे हमारी सुरक्षा हो सके है और इन नियमों का पालन करते रहेंगे तो हम सुरक्षित रह सकेंगे सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है और ये हमारी खुद कि जिम्मेदारी बनती है जिससे हमारे परिवार के लोगों का पालन पोषण से लेकर सभी जरुरत पूरी की जा सके। इस आर्टिकल के मदद से हम आप के लिए सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सही तरीके बताएँगे हमारे द्वारा बताये गए Sadak Durghatna Se Bachne Ke Upay और इनसे जुडी 8 बातों का ख्याल कैसे रखें।
सड़क दुर्घटना से बचने के 9 मुख्य उपाए:-
गाड़ी के गति का नियंत्रण रखें
गाड़ी चलाते समय गति का नियंत्रण रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है Limit से ज्यादा स्पीड बढ़ाने से कुछ भी हो सकता है Sadak Durghatna Se Bachne Ke Upay जैसे कि सड़क के किनारे बने डिवाइडर से टकरा सकती है, किसी दूसरे को चोट लग सकती है, हमेशा अपने गाड़ी को सरकार के द्वारा बनाये गए नियमों के मुताबिक ही चलाये इसमें आपकी ही सुरक्षा हैं जितने पर आप चलाने में सक्षम हों।
स्पीड को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस जगह जगह स्पीड रीडर मशीन लगा रही है इसके अलावा सभी कंपनिया अपने गाड़ियों में स्पीड अलर्ट व क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम लगा रही है, सार्वजनिक सड़क पर किसी के साथ गाड़ी से रेस लगाना घातक साबित हों सकता है और ये दंडनीय अपराध भी है, दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Sadak Durghatna Se Bachne Ke Upay और होने वाले नुकशान के बारे में बता रहे है आपसे निवेदन है कि आप जब भी अपने घडी से कही जा रहे है सरकार के बनाये गए नियम का पालन जरूर करें।
नींद में गाड़ी न चलाए
नींद में गाड़ी चलाना दुर्घटना को बुलावा देने जैसा है गाड़ी को चलाते वक़्त कोशिश करें कि पलकें बार बार न झपके जिससे सामने से आ रहे वाहन दिख सके और सड़क पर हों रहे हलचल का भी पता चल सके। सड़क पर गाड़ी चलाते समय अचानक जानवर आ जाते है ऐसे में दुर्घटना से बचने के लिए नजरें को चौकन्ना रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है अगर आप किसी शादी समारोह से लौट रहे है तो निकलने से पहले सोच ले आप कि नींद पूरी है कि नहीं?
अगर नहीं है तो आप अच्छे से नींद को पूरी करें हमारे देश में ज्यादा सड़क दुर्घटना नींद लगने के वजह से होते है इसे कम करने के लिए सभी कंपनिया अपनी गाड़ी में ” नींद का पता लगाने वाला तकनीक लाने में लगी है जिससे नींद का पता चल सके। महंगी गाड़ियों में धीरे धीरे ये फीचर आ रहे है।
लाइट्स का ध्यान रखें
दोस्तों, रात में गाड़ी चलाते वक़्त सबसे जरुरी बात यह होती है कि गाड़ी में लाइट्स ठीक तरह से काम करें कि हमारी गाड़ी में लाइट्स, हेडलाइट, टेल लाइट, और इंडिकेटर सही काम करें अगर ये ठीक तरह से काम नहीं कर रहे है तो इनकी मरम्मत सही मिस्तरी से कराए जिसे ठीक तरह से गाड़ी के लाइट का कनेक्शन पता हों। अगर हमारी गाड़ी में लाइट्स ठीक काम करेंगे तो दुर्घटना होने का चांस ना के बराबर होगा।
टायर का ध्यान रखें
सुरक्षा के नज़रिए से देखा जाए तो टायर का बहुत बड़ा महत्तव है क्योकि टायर गाड़ी के बैलेंस को बना कर रखता है और यह ध्यान देने वाला काम है अगर आपकी गाडी में लगे टायर पुराने है और ब्रेक लगते समय स्लिप होते है तो आप टायर को चेंज करवा ले, बरसात के मौसम में गाड़ी के टायर ज्यादा ही स्लिप होते है।
इसके कारण आपकी गाड़ी छतिग्रस्त हों सकती है जिसमे आपका ही नुकशान है ऐसी किसी दुर्घटना से बचने के लिए समय समय पर गाड़ी के टायर देखना बेहद जरुरी है क्योकि टायर आपकी गाड़ी का पूरा भार लेकर चलती है। घिसे हुए टायर में ट्रैक्शन कम हों जाता है जिससे गाड़ी फिसलती ज्यादा है और कई बार तो ब्रेक भी सही तरह नहीं लग पाता।
ब्रेक सही काम कर रहे है या नहीं?
हमेशा गाड़ी में यात्रा करने से पहले ब्रेक कि जांच जरूर कर लें कि ब्रेक ठीक काम कर रहा है कि नहीं? किसी भी गाड़ी का ब्रेक एक अहम हिस्सा होता है चाहे मोटर साइकिल, कार, ट्रक, बस क्यों ना हों। समय समय पर इसे अच्छे तरह दुरुस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता होती है अक्सर जब आप गाड़ी कि सर्विसिंग करा रहे है तब मैकेनिक को ठीक तरह जांच करने के लिए जरूर कहें।
नशे में गाड़ी ना चलाए
नशे में गाड़ी बिलकुल भी ना चलाए ऐसा करने से सड़क पर दुर्घटना होना का चांस ज्यादा होता है क्योकि दिमाग का संतुलन आपके कंट्रोल में नहीं होता, ऐसा करने से खुद के साथ दूसरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके लिए सरकार ने कई दंड निर्धारित किए है और नशे में गाड़ी चलाना क़ानूनी जुर्म है इससे दूर ही रहे।
मोबाइल फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल ना करें
हम अक्सर सड़क पर चलते समय देखते है कि सामने वाला गाड़ी चलाते वक़्त मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता रहता है लोग अक्सर मोबाइल में कुछ ज्यादा ही Busy हों जाते है फ़ोन चलाते समय पता ही नहीं होता कि आपकी ये गलती आपको किसी मुसीबत में डाल सकता सकता है। गाड़ी चलाते समय फ़ोन चलाने से ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और आप सामने किसी से टकरा सकते है इस बात को धयान में जरूर रखें अगर कुछ ज्यादा ही जरुरी है तो अपनी गाडी को सड़क के किनारे रोक का बात करें।
किसी दूसरे को टेक ओवर करते वक़्त सतर्क रहें
हमेशा सभी को जल्दी पहुंचने कि जल्दी होती है ऐसे में हम किसी दूसरे गाड़ी से आगे चलने के लिए पास मांगते है छोटी सड़क पर टेक ओवर करते समय ध्यान जरूर दे, हमेशा ओवर टेक करते समय इंडिकेटर का जरूर प्रयोग करें, हमेशा दाहिने तरफ से ही ओवर टेक करें, बीच कि दुरी होने पर ही दूसरे को पास करें। किसी दूसरे को दिखाने के लिए अपने बल का प्रयोग ना करें।
एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में डिस्टेंस
सड़क पर जब भी आप गाड़ी चला रहे है तो कम से कम 10, 40. 50, 60 या 70 मीटर का गैप रखते हैं या इससे ज्यादा तो आपके लिए ठीक रहेगा इससे आप का सही बैलेंस बना रहेगा लेकिन, सर्दियों में या घने कोहरे में दो गाड़ियों में कम से कम 70 मीटर का गैप होना ही चाहिए क्योकि सर्दियो में दिखने की Visiblity बहुत ही कम होता हैं।
Sadak Durghatna Se Bachne Ke Upay से जुड़े कुछ जरुरी FAQ
सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
सड़क दुर्घटना से बचने के लिए गाड़ी चलाते वक़्त सीट बेल्ट लगाए, हेलमेट लगाए जिनके पास मोटर साइकिल हैं या स्कूटर।
सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचें?
सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन जरूर करें।
दुर्घटना से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी के सभी उपकरणों को यात्रा करने से पहले ठीक प्रकार से जांच करें।
दुर्घटना के चार कारण क्या है?
दुर्घटना होने के चार कारण नींद आना, नशे में गाड़ी चलाना, मोबाइल फ़ोन में बात करना, सड़क नियमों का पालन ना करना, टायर फटना या पंचर होना।
दोस्तों, आपको हमारा आर्टिकल Sadak Durghatna Se Bachne Ke Upay कैसा लगा? अगर आपको अच्छा लगा तो अपने चाहने वालों को शेयर जरूर करें हम हमेशा से ही कुछ नया लाने कि कोशिश में लगे रहते हैं, हमारे साथ ऐसे ही बने रहें हिंदी पीएम एक इनफार्मेशन वेबसाइट है इंटरनेट पर लाखो वेबसाइट मौजूद है लेकिन हम हमेशा से ही कुछ नया करने कि कोशिश में लगे रहते हैं।
अन्य पढ़े-