Baba Baidyanath Dhaam Kaise Jaaye: सावन का महीना हिन्दुओं के लिए बहुत ही पावन महीनों में से एक माना जाता है क्योकि इसी समय भगवान शिव जी की पूजा आराधना विशेष रूप से होती है भक्त उन्हें खुश करने के लिए उपवास करते है इसके अलावा कांवड़ यात्रा भी लेकर जाते है आज के इस लेख में हम ऐसे ही जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां पर लोग अनेक जगहों से दर्शन के लिए आते है जिसका नाम बाबा बैद्यनाथ धाम(Baba Baidyanath Dham) है।
Baba Baidyanath Dhaam Kaise Jaaye- बैद्यनाथ धाम, महत्व और इतिहास
इस पवित्र स्थल पर सावन के महीने के अलावा अन्य दिन भी दर्शन करने के लिए -बिहार, झारखण्ड और कलकत्ता, और अनेक जगह से लोग भक्ति मये होकर, शिवजी को प्रशन्न करने आते है यह शिव जी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जिसे हम बैद्यनाथ धाम, बैजनाथ धाम या फिर देवघर के नाम से भी जानते है जो कि झारखण्ड राज्य में स्थित है.
आज के लेख के माध्यम से Baba Baidyanath Dhaam Kaise जाए के कुछ बातें बतायेंगे। इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर बैद्यनाथ धाम में जाने के लिए कई सबाल उठते है इस आर्टिकल के मदद से हम पूरी जानकारी आपके लिए सांझा करने जा रहे है, इसके मदद से आप आसानी से बाबा का दर्शन कर सकते है और आपके सवाल जो भी हैं जैसे की- कैसे दर्शन करें, वहां कहाँ रुके आदि है इस पर भी एक प्रकाश डालेंगे।
बैद्यनाथ धाम का महत्व और इतिहास (Baba Badyanath Dham Itihaas)
पुराणों में मिली जानकारी के अनुसार इस मंदिर का संबंध रामायण के रावण से माना जाता है. जब रावण ने भगवान शिव जी को खुश करने के कई वर्षो तक कठोर तपस्या की थी तब शिव जी रावण के तपस्या से प्रसन्न होकर प्रकट हुए, तब रावण ने शिव जी से लंका चलने का वरदान माँगा लेकिन शिव जी ने रावण से एक शर्त रखी कि ये शिवलिंग जहां पर भी रख दोगे तो मैं वहीं विराजमान हो जाऊंगा.
रावण को लंका जाते समय बीच रास्ते में लघुशंका लगी तब रावण ने वहां पर ही वह शिवलिंग रख दिया और उसी के बाद से वह शिवलिंग वहीं पर विराजमान हो गया, उसके बाद रावण के लाख हिलाने के बाद भी शिव जी का शिवलिंग वहीं पर विराजमान है, लोग बैधनाथ धाम को इसके अलावा रावणेश्वर मंदिर के नाम से भी जानते हैं.
इस मंदिर परिसर में माँ पार्वती का भी मंदिर स्थापित है जो 51 शक्तिपीठियों में से एक है, साथ ही यहाँ पर माँ काली का मंदिर है, हनुमान जी ,व माँ अन्नपूर्णा का भी मंदिर है साथ ही और देवी देवताओं का मंदिर स्थापित हैं.
Baba Baidyanath Dhaam Kaise Jaaye(Baba Baidyanath Mandir Train Se Kaise Jaaye)
बैद्यनाथ धाम आने के लिए सबसे बढ़िया साधन ट्रैन का हैं ,यहाँ 2 रेलवे स्टेशन है जो बैजनाथ रेलवे स्टेशन और दूसरा जसीडीह रेलवे स्टेशन के नाम से हैं. अगर बात करें, जसीडीह रेलवे स्टेशन की तो यह बैजनाथ धाम का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा हर एक प्रमुख स्टेशन से जसीडीह की डायरेक्ट ट्रेन मिल जाती हैं क्योकि यह पुराना रेलवे स्टेशन हैं.
अगर बात करें जसीडीह रेलवे स्टेशन से बैद्यनाथ धाम मंदिर की दूरी जो 6 किलोमीटर के दुरी पर हैं. इस दूरी को आप ऑटो से 150 रुपये देकर अपनी यात्रा समाप्त कर सकते हैं. इसके अलावा बस की भी सुबिधा है बस में यात्रा करने के लिए बस स्टैंड पर जाना होगा और 20 से 30 रुपये में आ मंदिर परिसर तक आ सकते हैं. अगर आपका घर जसीडीह के नजदीक हैं तो आप ऑटो, कार, मोटर साइकिल से भी यहाँ आ सकते हैं।
बैद्यनाथ धाम फ्लाइट से कैसे जाएँ? (Baba Baidyanath Flight Se Kaise Jaaye)
अगर आप बैद्यनाथ धाम फ्लाइट से जाना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बता देते हैं- देवघर में एयरपोर्ट भी बन चूका है जो की मंदिर से करीब 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. एयरपोर्ट से मंदिर जाने के लिए वहां से आप टैक्सी व अन्य साधन 1000 रुपये में आसानी से ले सकते हैं.
बैद्यनाथ धाम में देवघर में रुकने के लिए होटल( Baba Baidyanath Mandir Me Rukne Ke Liye Hotel)
अगर हम बात करें बैद्यनाथ धाम में रुकने की तो यहाँ होटल और धर्मशाला भी मौजूद हैं टावर चौक चौराहा के पास कई 5 स्टार और 3 स्टार होटल हैं और कई धर्मशाला भी हैं जो आपको रहने की सुविधा मुहैया करवा देंगे। अगर आप मंदिर के आस पास रहने के लिए रूम लेना चाहते हैं तो शिवगंगा के नजदीक भी होटल और धर्मशाला लेकर रुक कर बाबा का दर्शन कर सकते हैं.
बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने का सही तरीका( Baba Baidyanath Me Darshan Karne Ka Sahi Tarika)
देवघर के टावर चौक चौराहा से बैटरी वाली ई-रिक्शा या फिर ऑटो में 20 रूपया का किराया देकर आप बैद्यनाथ मंदिर तक पहुंच सकते हैं. मंदिर मार्ग पर दोनों ही तरफ आपको फूल माला की दुकान मिल जाएगी, जहाँ से आप मन्दिर में दर्शन के लिए फूल, माला ,जल, प्रसाद और दूध पैसे देकर खरीद सकते हैं. यहाँ पर आप जनरल लाइन में लग कर दर्शन का सुख प्राप्त कर सकते है और बिना किसी लाइन में लहकर दर्शन करना चाहते हैं तो 250 से 500 रुपये में VIP दर्शन पास मिल जाएगा जो वहां के पंडा लोग मुहैया करवाते हैं और दर्शन पास प्राप्त करके बाबा का दर्शन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको गंगा गेट पर जाना होगा जहां से लाइन में लग कर देवों के देव महादेव का दर्शन कर सकते है. यहाँ पर पूल पार करते हुए करीब 500 मीटर की दुरी पर ही गर्भ गृह है. वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार को दर्शन करने में समय लग सकता हैं क्योकि ज्यादातर लोग बाबा को जल अभिषेक करने बाबा के मंदिर में जाते हैं जिससे आपका थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है. बाबा धाम से जुड़े अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल साइट पर जा सकते हैं.
Baidyanath Dhaam Helpline Number, Email
अगर आपको बैद्यनाथ धाम में कोई परेशानी हो रही हैं ऐसे में आप हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निपटारा कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-
कांटेक्ट करें
Baba Baidyanath Temple Administrative Building,
Baba Mandir Campus, Deoghar – 814112
(Jharkhand) IN
Email: contact@babadham.org
बाबा बैद्यनाथ धाम से जुड़े कुछ जरुरी सवाल और FAQ.
Baidyanath Dhaam Darshan Timing?
बैद्यनाथ धाम में दर्शन आप सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक ही होते है, फिर दोबारा शाम के 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक कर सकते है.
क्या बैद्यनाथ धाम मोबाइल इस्तेमाल कर सकते है?
आप मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल तो लेकर जा सकते है लेकिन गर्भ गृह में मोबाइल का उपयोग करना मना होता है. गर्भ गृह में मोबाइल साइलेंट या स्विच ऑफ करके अपने ही पॉकेट में रखे.
बैद्यनाथ धाम के पास कौन सा स्टेशन है?
बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन(Baidyanath Dham Railway station)
देवघर जाने के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?
आप जसीडीह स्टेशन के मार्ग से जा रहे हैं तो जसीडीह ही उतर जाए, अगर आपकी ट्रैन बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन जाएगी तो बैद्यनाथ धाम ही उतर जाए.
देवघर रेलवे स्टेशन का नाम क्या है?
बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन(Baidyanath Dham Railway station
बैद्यनाथ धाम के पास कौन सी नदी है?
गोमती नदी हैं.
होम पेज पर जाना चाहते हैं | यहाँ क्लिक करें |
अगर आपको Baba Baidyanath Dhaam Kaise Jaaye से जुड़े और अधिक जानकारी चाहिए तो कमेंट करके अपने अनुभव को शेयर करें, हम कुछ नया करने के कोशिश में लगे रहते हैं, हमारे आर्टिकल को सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म पर भी शेयर जरूर करें।