Beauty Mehta Biography in Hindi: ब्यूटी मेहता से सम्बंधित: मुंगेर की बेटी जिनका नाम “ब्यूटी मेहता” है इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इन्होने प्रसिद्धि डांस से प्राप्त की है। पहली बार पवन सिंह के भोजपुरी सांग ‘पियर फराक वाली’ पर डांस की रील बनाकर एक ही झटके में सोशल मीडिया स्टार बन गई, बॉय मेहता के डांस रील्स को देखकर फैंस लगभग सभी वीडियो पर भरपूर मात्रा में व्यूज देते है। इनके बारे में सबसे पहले जानने वाली बात यह है कि ये शोहरत और नाम उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ही दिलाया है, जिसके बदौलत ब्यूटी मेहता भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक एल्बम में काम करने वाली है।
Beauty Mehta Biography in Hindi
लगभग 5 सालों से खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी इंटस्ट्री में खूब चल रहा है और हिट मशीन के नाम से प्रसिद्ध है। और कई बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने गायकी के माध्यम से सबसे पहले हिट लिस्ट में रहे है। एक्सपर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ब्यूटी मेहता के डांस वीडियो को देखकर खेसारी लाल यादव उनके फैन हो चुके है, क्योकि ब्यूटी मेहता अपने स्टेज परफॉर्मन्स में कमाल की फेस एक्सप्रेशन देती है और खूब लटके झटके मारती है जिससे लोग खूब पसंद करते है। ब्यूटी मेहता को एक्सप्रेशन गर्ल के रूप में भी सब जानते है।

कुछ दिनों पहले ही ब्यूटी मेहता को खेसारी लाल के दफ्तर में बुलाया गया था और बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव स्टेज डांस एक्ट्रेस ब्यूटी मेहता के साथ अपने म्यूजिक एल्बम में काम करना चाहते हैं। खेसारी लाल के तरफ से इस प्रोजेक्ट के बदले यह ऑफर फीस के तौर पर दिया गया है।
सोशल मीडिया के मदद से सेंसेशन गर्ल बन गईं हैं ब्यूटी मेहता
बिहार के जिला मुंगेर की रहने वाली ब्यूटी मेहता कुछ दिनों पहले एक स्टेज शो करने गईं थीं। जिस स्टेज शो के दौरान उन्होंने साड़ी पहनकर पवन सिंह के शानदार गाना ‘पियर फराक वाली’ पर एक धमाकेदार परफॉर्मन्स दिया था। ब्यूटी मेहता ने साड़ी पहनकर देसी स्टाइल में एक बिंदास डांस शो में गजब की एक्सप्रेशन दी जिसके बाद से लोगों ने उन्हें पसंद करना शुरू किया। इसी स्टेज शो के दौरान किसी ने ब्यूटी मेहता का डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वह रातों- रात सोशल मीडिया स्टार बन गयी और उनके वीडियो को बड़ी मात्रा में बहुत व्यूज मिलने लगा।

ब्यूटी मेहता के वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद 7 दिन में ही 27 मिलियन व्यूज पार कर चूका था
ब्यूटी मेहता का डेब्यू वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट ही केवल 7 दिन में ही खूब वायरल होने लगा और बहुत 20 दिन में 27 मिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त किए। यही नहीं ब्यूटी मेहता का सोशल मीडिया पार उनके ऑफिसियल अकाउंट पर एक लाख से अधिक फॉलोअर भी एक झटके में मिल गए। वह बहुत कम समय में, वीडियो वायरल होने के साथ एक डांसर बन गयी गई और रातों- रात भोजपुरी म्यूजिक में डांस एक्ट्रेस के रूप में काम करने लगी। ब्यूटी मेहता ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 706 पोस्ट पब्लिश किए है और 258 फोल्लोवेर्स के साथ जुड़ चुकी है और 34 लोगों को फॉलो भी कर चुकी है।
बिहार में कहां की रहने वाली है ब्यूटी मेहता?
ब्यूटी मेहता बिहार के मुंगेर जिला से 20 किमी दूर गांव हेमजापुर की रहने वाली हैं। वह अभी 24 साल की है। ब्यूटी मेहता ने एक इंटपव्यू में बताया था कि वह घर में ही मोबाइल में गाना बजाकर डांस किया करती थी। उनके फेमस होने से पहले उनका डांस देखकर आसपास के लोग उन्हें ताने मारा करते थे। उन्होंने ये सब भी बताया कि परिवार वालों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया। वह दो बहने और एक भाई है।
डांस करने का बचपन से ही था शोक?
ब्यूटी मेहता से कांटेक्ट कैसे करे?/ Beauty Mehta Contact Number
अगर आप भी ब्यूटी मेहता से अपने किसी कॉन्सर्ट पर स्टेज शो करवाना चाहते है तो उन्हें आप 7859095781 पर कॉल करके बुक कर सकते है।