Akriti Negi Biography: यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और टेलीविज़न पर रियलिटी शो देखना पसंद करते है तो आप आकृति नेगी को अवश्य जानते होंगे, जो कुछ साल पहले टेलीविज़न शो “रोडीज के सीजन 19” में नजर आयी थी और इसके साथ ही “स्प्लिट्सविला के सीजन 15” शो में भी विनर रही चुकी है।
आपके जानकारी के लिए बता दें आकृति नेगी एक एक्ट्रेस है जो टेलीविज़न के दुनिया में बहुत मशहूर है। वह टेलीविज़न के बाद, सोशल मीडिया के दुनिया में भी नामी है और वहाँ पर अनेक वीडियो एंड रील्स शेयर करती रहती है जहां लोग उनकी खूबसूरती के अदाओं के दीवाने हैं और एक अनुमान से वह बहुत जल्द बड़े पर्दे पर डेब्यू कर सकती हैं। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आकृति नेगी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे। तो आईए जानते हैं उनके बारे में पूरी जानकारी–

आकृति नेगी की जीवनी (Akriti Negi Biography)
पूरा नाम: आकृति नेगी
पेशा: एक्ट्रेस एवं मॉडल
जन्म: 14 जून 2002
जन्म स्थान: लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
उम्र: 23 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि: धनु राशि
धर्म: हिंदू धर्म
गृह नगर: लखनऊ, उत्तरप्रदेश
शौक: यात्राएं करना, डांस करना आदि
सोशल मीडिया: Instagram
नागरिकता: भारतीय

आकृति नेगी कौन है? (Who is Akriti Negi?)
आकृति नेगी भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री और मॉडल है जिन्होंने अपना किरदार टीवी के रियलिटी शो रोडीज के सीजन 19 में एक कंटेस्टेंट बनकर शुरू किया। इसके साथ रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के सीजन 15 की विनर रही हैं, जिसके बाद वह लाइमलाइट में वायरल होती गयी और अपने करियर को आगे बढ़ाती गयी।
आकृति नेगी की शिक्षा (Education Qualification)
स्कूल: बहुत जल्द अपडेट देंगे
कॉलेज: बहुत जल्द अपडेट देंगे
शैक्षिक योग्यता: स्नातक
आकृति नेगी की बायोग्राफी (Akriti Negi Biography)
आकृति नेगी का जन्म 14 जून 2002 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आशियाने इलाके में हुआ। वह एक हिंदू परिवार से है और वर्ष 2025 के अनुसार वह केवल 23 साल की है और इतने कम उम्र में अपने खूबसूरती से लाखों लोगो को फैन बना चुकी है आकृति की राशि धनु है।

आकृति नेगी का परिवार (Akriti Negi Family)
पिता का नाम: मालूम नहीं लग पाया
माता का नाम: मालूम नहीं लग पाया
बहन का नाम: एक बड़ी बहन
भाई का नाम: सूर्यांश नेगी (छोटा भाई)
आकृति नेगी का बॉयफ्रेंड/पति (Relationship And More)
वैवाहिक स्थिति: अविवाहित
बॉयफ्रेंड: ज्ञात नहीं
पति: मालूम नहीं लग पाया
बच्चे: नहीं कोई नहीं
शारीरिक आकड़े (Physical Stats)
लंबाई (Height – Approx) सेंटीमीटर में – 161 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे: 5 फुट 3 इंच
वजन (Weight – Approx) 55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour): भूरा
बालों का रंग (Hair Colour): ब्लैक
शारीरिक माप (Body Measurements): 32 – 28 – 32
पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Things)
पसंदीदा भोजन (Favourite Food) पिज़्ज़ा, बर्गर और पास्ता
पसंदीदा स्थान (Favorite Place) पेरिस, गोवा एवं मनाली
पसंदीदा रंग (Favourite Colour) काला
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) पवन सिंह एवं सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) कटरीना कैफ
आकृति नेगी का करियर (Career)
वह टीवी के रियलिटी शो की मलिका है क्योकि वह बहुत ज्यादा सुन्दर और दिखने में अट्रैक्टिव है। आकृति नेगी के करियर की बात की जाए तो, उन्होंने बहुत कम उम्र में अभिनव और ग्लैमर के प्रति अपनी रुचि दिखाई। सपने पुरे करने के लिए वर्ष 2023 में टीवी रियलिटी शो रोडीज के सीजन 19 में एक प्रतियोगी बनकर टेलीविज़न पर नजर आई जहां उन्हें दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला लेकिन वह ज्यादा समय टीवी पर नहीं दिखी।

इसके बाद वह इंडिया के फेवरेट डेटिंग टीवी शो स्प्लिट्सविला के सीजन 15 में दिखाई दी और उस शो की विजेता बनी। टेलीविज़न के बाद वह रियल लाइफ में बॉलीवुड में काम करने की कोशिश कर रही है लेकिन बॉलीवुड में उन्हें अभी ब्रेक नहीं मिला। अब वह “Rise And Fall” में पार्टिसिपेट कर रही है जिसमे उनके साथ पवन सिंह और अनेक सेलिब्रिटी है। राइज एंड फॉल शो में पवन सिंह से इश्क़ फरमा रही है, इस शो में पवन सिंह ने आकृति को भोजपुरी फिल्मों में काम देने का ऑफर भी दिया।
आकृति नेगी की कुल संपत्ति (Akriti Negi Net Worth 2025)
कुल संपत्ति (Net Worth) $250000 (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees) लगभग ₹2 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income) ₹50 लाख से ₹1 करोड़
मासिक आय (Monthly Income) ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source) टीवी शो, सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट, आदि
आकृति नेगी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य:
- आकृति नेगी का पालन-पोषण उत्तरप्रदेश के लखनऊ के आशियाने इलाके में एक सामान्य परिवार में हुआ।
- उनके परिवार में उनके माता-पिता के साथ एक छोटे भाई और बड़ी बहन रहती है।
- उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अभिनय और ग्लैमर के दुनिया को अपनाया।
- वह हमेशा अलग लोकेशन पर घूमना पसंद करती हैं और यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती है।
- उन्हें डांस करना बहुत पसंद है और वह सोशल मीडिया पर भी डांस की रील्स बनाकर पोस्ट करती है।
- वह एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और पर्सनल ब्लॉग शूट शेयर करती है।
- आकृति अभिनय के अलावा नेशनल लेवल खेलों में भी रुचि रखती है और एक प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी भी है।
- वह बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है।
- उन्हें कई तरह के व्यंजन बनाना पसंद है परंतु उनके पसंदीदा खाना में साउथ इंडियन जैसे अनेक डाइट शामिल हैं।
FAQ:
आकृति नेगी का जन्म कहां हुआ?
14 जून 2002, को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था
आकृति नेगी की उम्र कितनी है?
अभी 23 वर्ष
आकृति नेगी का बॉयफ्रेंड कौन है?
वह अभी सिंगल है और अपना करियर बनाने में लगी है
आकृति नेगी की कुल संपत्ति कितनी है?
2025 के रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास कुल संपत्ति approx $250000, यानी ₹2 करोड़ के आसपास है
इन्हे भी पढ़े: