Khesari Lal Yadav Biography: आज के लेख में हम भोजपुरी के हिट मशीन व सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के जीवन परिचय के बारे में इन्फोर्मशन देंगे। खेसारी लाल भोजपुरी इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार है जो शरुआत के समय में छोटा- मोटा प्रोग्राम करने अलग- अलग जगह जाया करते थे लेकिन अब अभिनेता, गायक, और नर्तक हैं। उन्हें बड़ी सफलता उनके डेब्यू एल्बम “माल मेला में भेटाई” से मिली। जिसके बाद दर्शक इन्हे ट्रेंडिंग स्टार कहने लगे।