Skip to content

HindiPm

Menu
  • Home
  • About Us-Hindi Pm
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
Menu
सिंगर स्वाति मिश्रा बायोग्राफी (Swati Mishra Biography in Hindi)

सिंगर स्वाति मिश्रा बायोग्राफी (Swati Mishra Biography in Hindi)

Posted on July 30, 2024

Swati Mishra Biography in Hindi: इस समय स्वाति मिश्रा हिंदी और भोजपुरी म्यूजिक में फेमस सिंगर में से एक है जो ट्रडिशनल सिंगिंग के लिए जानी -जाती है। वह शुरू से ही अपने सिंगिंग के लिए प्रसिद्ध है वर्ष 2023 में स्वाति खूब फेमस हुई, क्योकि वह राम मंदिर के बनने के दौरान इस फेमस गीत को “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” को गायी थी।

इस सांग के बाद इनका नाम इंडस्ट्री में खूब फेमस हुआ, इसके बाद उन्होंने कई सांग इंडस्ट्री को दी जैसे की तोहरे में बसे राजा हमरो परनवा, दिलवा के चोर, धागा प्यार के और अधिक शामिल हैं। वह एक ट्रडिशनल भारतीय सिंगर है जो अपनी गायिकी के लिए फेमस है।

Swati Mishra Biography in Hindi

स्वाति मिश्रा के इस भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” के गाने के बाद उनकी सोशल मीडिया फैन फोल्विंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और 2025 में अब तक इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन दर्शकों से जुड़ चुकी है।

Swati Mishra Biography in Hindi: वह हिंदी के अलावा मैथली, और भोजपुरी में भी गाना- गाया करती है, वह भक्ति गीत को सबसे ऊपर रखती है, स्वाति मिश्रा सिंगर होने के साथ एक अच्छी स्टार भी है जो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड करती है। स्वाति मिश्रा सिंगिंग के अलावा सोशल मीडिया साइट पर भी टाइम खूब एक्सपैंड करती है। वह अपने सिंगिंग स्टाइल से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं।

Table of Contents

Toggle
  • स्वाति मिश्रा पर्सनल डिटेल
  • स्वाति मिश्रा बायोग्राफी
  • स्वाति मिश्रा एजुकेशन
  • स्वाति मिश्रा करियर
  • स्वाति मिश्रा यूट्यूब करियर
  • स्वाति मिश्रा सोशल अकाउंट
  • स्वाति मिश्रा हस्बैंड

स्वाति मिश्रा पर्सनल डिटेल

जन्म तिथि 10 अप्रैल, 1991
आयु 34 वर्ष
जन्म का स्थान मुंबई, भारत
अभी का निवास स्थान मुंबई, भारत
नागरिकता भारत
पेशा गायक
शिक्षा स्नातक की उपाधि
पिता का नाम (जल्द ही अपडेट किया जाएगा)
माँ का नाम (जल्द ही अपडेट किया जाएगा)
राष्ट्रीयता भारतीय
भाई-बहन (जल्द ही अपडेट किया जाएगा)
भाई (जल्द ही अपडेट किया जाएगा)
धर्म मान्यता हिन्दू धर्म
जीवन साथी नाम (जल्द ही अपडेट किया जाएगा)
राशिफल कुंभ
वज़न 57 किलोग्राम
ऊंचाई 5 फीट 6 इंच
एक गानें का फीस 7 लाख
वर्ग गायकों

स्वाति मिश्रा बायोग्राफी

स्वाति मिश्रा का जन्म 10 अप्रैल 1991 को छपरा, बिहार में हुआ, वह मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं जो ब्राह्मण हैं। 2025 के मुताबिक स्वाति अभी 34 वर्ष की हैं, उनके घर में एक छोटी बहन और दो भाई हैं। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते है और अपने काम के साथ खेती भी करते है और माता गृहणी है।

Swati Mishra Biography in Hindi

स्वाति मिश्रा एजुकेशन

स्वाति मिश्रा ने अपनी बेसिक एजुकेशन छपरा से पूरी की है और इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से फैकल्टी ऑफ फार्मिंग आट्स में बैचलर ऑफ़ म्यूजिक की पढ़ाई खत्म की, इसके कुछ समय के बाद म्यूजिक (मास्टर इन म्यूजिक) में पढाई की। स्वाति का बचपन के दिनों से ही सिंगिंग में जाने का मन था, और पढ़ाई के दौरान से ही सिंगिंग में जाने का मन बना चुकी थी।

स्वाति मिश्रा करियर

स्वाति मिश्रा का बचपन से ही सिंगिंग से काफी लगाब था, पढ़ाई पूरी करने के दौरान से ही वह अपनी सिंगिंग के भविष्य के बारे में अपने परिवार से बात करती थी और सिंगिंग लाइन में करियर बनाने का फैसला कर चुकी थी, जिसके बाद उनके घर वाले सिंगिंग में सपोर्ट करने लगे। वह इंडस्ट्री में कम समय में फेमस होने वाली ट्रेडिशनल सिंगर में से एक है और अपने सिंगिंग के माध्यम से सबको आकर्षित कर चुकी है, वह बहुत जल्द हिंदी म्यूजिक में कमबैक करने वाली हैं।

स्वाति मिश्रा यूट्यूब करियर

स्वाति मिश्रा ने अपना सिंगिंग करियर यूट्यूब के मदद से की, वर्ष 2018 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना ऑफिसियल अकाउंट बनाया जिसके बाद वह उस चैनल पर वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू की, साल 2020 में, “कहे तो से सजना” गीत गाकर मीडिया में हाईलाइट हुई। इसके बाद हमेशा से यूट्यूब पर सिंगिंग करते हुए वीडियो शेयर करने लगी, जिस पर लोग खूब रील्स बनाने लगे और समय के साथ- साथ स्वाति मिश्रा का नाम फेमस होने लगा, तब से लेकर आज तक कई गानें इंडस्ट्री को दिए।

Swati Mishra Biography in Hindi

स्वाति नामी सिंगर में से एक है और एक ट्रडिशनल सिंगर भी है जो अक्सर अच्छे गीत के लिए जानी जाती है जैसे की हिंदी, मैथली, और भक्ति। स्वाति मिश्रा राम मंदिर के बनने के दौरान “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” जैसे कई प्रसिद्ध गानें गाए जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री मोदी जी भी कर चुके हैं। इस समय स्वाति के पास 4 यूट्यूब चैनल है जिन पर लाखों लोग मौजूद है और इन्हे फॉलो भी करते हैं।

स्वाति के इस कामयाबी को देखकर उनके घर के लोग बहुत खुश है। वह बहुत ही कम समय में खूब फेमस होने वाली सेलिब्रिटी है। स्वाति को कपड़ो में ट्रेडिशनल ड्रेस खूब पसंद है अक्सर इन्ही ड्रेस में दिखती है। स्वाति लंबी कद की सिंगर है जो अपने डाइट प्लान के मदद से बहुत सूंदर दिखती है। उन्हें योग करना भी पसंद है और अपने घर वालो को भी योग करने के लिए कहती हैं।

स्वाति मिश्रा सोशल अकाउंट

  • स्वाति मिश्रा इंस्टाग्राम अकाउंट: Click
  • स्वाति मिश्रा फेसबुक अकाउंट: Click

स्वाति मिश्रा हस्बैंड

स्वाति मिश्रा अभी सिंगल है और फिलहाल अपने करियर को बनाने में लगी है, अपने सिंगिंग मेहनत से करियर को शेप देने में लगी है और आने वाले समय में एक पॉपुलर सिंगर बनना चाहती हैं।

इस इनफार्मेशन के मदद से हमने (Swati Mishra Biography in Hindi) से जुड़े इनफार्मेशन को अपडेट किया है, इस ब्लॉग के आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। आप अपने सुझाव को कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट करके बताए।

इन्हे भी पढ़े:-

  • Sonam Yadav Biography in Hindi: देखें सोनम यादव बायोग्राफी
  • शुभांकर मिश्रा जीवनी (Shubhankar Mishra Biography in Hindi)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LATEST UPDATES

  • Hero Electric Dash 2025: बढ़िया और स्टाइलिश लुक, मध्यम रेंज स्कूटर
  • Flipkart Big Billion Days Sale 2025: से पहले 7 ज़रूरी काम
  • Tata Punch 2025: दमदार इंजन और पावरफुल परफ़ॉर्मेंस के साथ NO- 1 SUV
  • Tata Nano Hybrid: मात्र 1.10 लाख में मिलेगा दमदार (Best) SUV
  • Bihar CM Mahila Rojgar Yojana 2025: बिहार के इन सभी महिलाओं को मिलेगा

WEB COMMENTS

  1. RITU on Tomashi Customer Care Number, Customer Care Official Email & Whatsapp Support Number | तोमाशी कस्टमर केयर नंबर
  2. Sohan. on Tomashi Customer Care Number, Customer Care Official Email & Whatsapp Support Number | तोमाशी कस्टमर केयर नंबर
  3. Sonu Kumar on Get Here: Priya Suhani Biography: प्रिया सुहानी बायोग्राफी
  4. Ashu Rajput on Jyoti Singh Biography in Hindi: देखिए ज्योति सिंह बायोग्राफी
  5. Karina Kumari on Magahi No1: Aashish Yadav Biography in Hindi: आशीष यादव बायो

ARCHIVES

  • November 2025
  • September 2025
  • August 2025
  • January 2025
  • December 2024
  • August 2024
  • July 2024

CATEGORIES

  • उपाए
  • ऑटोमोबाइल
  • कैसे कमाए
  • नेटवर्थ
  • न्यूज़ एंकर
  • पॉलिटिशियन बायो
  • बायोग्राफी
  • ब्लॉग
  • मगही
  • यूट्यूबर
  • रोडवेज
  • सरकारी योजना
  • हेल्पलाइन नंबर
    ©2025 HindiPm | Design: Newspaperly WordPress Theme