Raju Kalakar Parichay in Hindi (राजू कलाकार का संपूर्ण जीवन परिचय) एवं शुरुआती जीवन, 3 बड़ी उपलब्धियाँ

Raju Kalakar Parichay in Hindi: राजू कलाकार बहुत ही कम समय में नाम कमाने वाला स्टार है। जो केवल एक ही रात में सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो चूका है। राजू कलाकार एक गरीब परिवार से है। ये सोशल मीडिया की दुनिया में बहुत तेजी से चमकने वाला सेलिब्रिटी बन चूका हैं। इन्होने गरीबी को बहुत ही नजदीक से देखी है। राजू राजस्थान के नागौर से टैलेंट सिखकर, गुजरात आये और सूरत शहर में रहने लगे। राजू भट्ट अपनी ख़ास कला से लोगों के दिलों को जीता है

Raju Kalakar Parichay in Hindi

ख़राब और टूटे हुए पत्थरों के मदद से संगीत निकालकर और दर्द भरी गाने को अपनी आवाज से गाकर, उन्होंने रातों रात शोहरत हाशिल कर ली। 6 जून 2025 को किसी के इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो, अपलोड किया गया जिसमें वो हिंदी फिल्म बेवफा सनम (1995) का गाना “दिल पे चलाई छुरियां” गाते दिख रहे थे, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और एक ही रात में उनकी जिंदगी बदल गई। आज राजू एक इंसान नहीं है बल्कि एक कलाकार के नाम से प्रसिद्ध हो चुके है, अपनी इस कला से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं।

Raju Kalakar Parichay in Hindi
Raju Kalakar Parichay in Hindi

राजू कलाकार का पूरा बायोडाटा (Raju Kalakar Full Biodata)

पूरा नाम (Full Name) राजू भट्ट (Raju Bhatt)
उपनाम (Nickname) राजू कलाकार (Raju Kalakar)
जन्म स्थान (Birth Place) नागौर, राजस्थान
वर्तमान निवास (Current Residence) सूरत, गुजरात
पेशा (Profession) ढोल वादक, गायक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer)
धर्म (Religion) हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Instagram Profile) raju_kalakar_007
हाइट (Height) लगभग 5 फीट 5 इंच
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालों का रंग (Hair Color) काला

राजू कलाकार का शुरुआती जीवन (Early Life of Raju Kalakar)

राजू भट्ट का जन्म राजस्थान के नागौर में एक गरीब परिवार में हुआ। उनके परिवार के लोग गरीबी से निकलने के लिए इसी काम को मुख्य पेशा मानते थे और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कठपुतली डांस का शो किया करते थे, जिसमें वो ढोल बजाते थे। बचपन से ही गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण, राजू को ये सब करना पड़ता था लेकिन इन्होने कभी हार नहीं मानी। वो गुजरात के सूरत शहर चले गए, जहां छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करते थे। संगीत में उनकी रुचि तो थी, लेकिन कोई औपचारिक ट्रेनिंग मिली।

एक बार सफर के दौरान ट्रेन में किसी को पत्थरों से संगीत बनाते देखकर, वह बहुत खुश हुए और इसी को बेहतर काम समझकर जल्दी सिखने की कोशिश की। उनकी जिंदगी तो तब बदली, जब उनके दोस्त जिनका नाम राजन काली है। उन्होंने राजू का गाना रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

Raju Kalakar Parichay in Hindi
राजू कलाकार और उनके दोस्त राजन काली

राजू कलाकार का करियर (Raju Kalakar Career Highlights)

राजू को अपना करियर बनाने में बहुत समय लगा और रफ्तार तब पकड़ा, जब 6 जून 2025 को उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में वह टूटे हुए मार्बल के पत्थरों से संगीत निकालकर और बेवफा सनम (1995) का गाना “दिल पे चलाई छुरियां” गा रहे थे। इस वीडियो को बहुत ही कम समय में 17.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, जिसमे 1.61 करोड़ लाइक्स मिले और 44 लाख लोगो ने एक दूसरे को शेयर्स किया।

इसके बाद, सोनू निगम जैसे प्रसिद्ध गायक ने उनके साथ इस गाने का रीमेक बनाया, जिसे टी-सीरीज (T-Series) ने प्रोड्यूस किया और यह गाना अब 50 मिलियन व्यूज प्राप्त कर चूका है। और संगीत के प्रेमियों ने इसे “2025 का सबसे बड़ा कोलैबोरेशन” कहा। इसके बाद राजू को इवेंट्स और अनेक समारोहों में बुलाया जाने लगा, और कई इन्फ्लुएंसर्स (Influencers) उनके साथ वीडियो भी बनाने लगे। राजू के इस कला को रेमो डिसूजा जैसे अनेक बड़े चेहरे ने भी सपोर्ट करना शुरू किया।

एक मीडिया के इंटरव्यू के माध्यम से राजू का कहना है कि सच्ची आवाज और दिल से निकली गहरी फीलिंग को कोई इंस्ट्रूमेंट (Instrument) की जरूरत नहीं। इसके अल्वा राजू “सावन के झूले” जैसे कई अच्छे गाने भी गाते हैं।

राजू कलाकार की अच्छी उपलब्धियाँ (Raju Kalakar Best Achievements)

उपलब्धि (Achievement) साल (Year) विवरण (Details)
वायरल वीडियो (Viral Video) 2025 “दिल पे चलाई छुरियां” वीडियो को 17.4 करोड़ व्यूज मिले
सोनू निगम के साथ कोलैबोरेशन (Collaboration with Sonu Nigam) 2025 टी-सीरीज के साथ गाने का रीमेक बना और 50 मिलियन व्यूज मिले।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Instagram Followers) 2025 3,29,000 फॉलोअर्स हासिल किए
सेलिब्रिटी सपोर्ट (Celebrity Support) 2025 रेमो डिसूजा और अन्य सेलिब्रिटीज ने सपोर्ट किया

राजू कलाकार की निजी जिंदगी डिटेल्स (Raju Kalakar Personal Life Details)

वैसे तो राजू कलाकार की लाइफ में कई बार उतार-चढ़ाव आए। उनका यह वायरल गाना उनकी पत्नी से झगड़े के समय उन्ही के द्वारा गाया गया था, और इस प्यारे गाने के माध्यम से अपनी पत्नी को मानाने की कोशिश कर रहे थे। इस वायरल गाने ने ना सिर्फ उनकी शादी को बचाया, बल्कि उन्हें रातो- रात वायरल भी कर दिया। राजू के इस कामयाबी में उनके दोस्त राजन काली का भी बड़ा योगदान है।

राजू अब उन्हें “ भगवान ” मानते हैं, जो बहुत कम समय में उन्हें कामयाब बना दिया। क्योकि उन्होंने ही वीडियो वायरल किया था। राजू अपने परिवार के साथ गुजरात के सूरत में रहते हैं उनके परिवार में उनके अलावा एक 2 बेटे और एक बेटी भी है। इस समय राजू अपनी इस कला को और अधिक आगे बढ़ाने की में लगे हैं।

राजू कलाकार का संदेश (Raju Kalakar Message)

राजू का अब मानना है कि उनका काम टूटे दिल को तोड़ना नहीं, बल्कि 2 दिलों को मिलाना है। उनके द्वारा गाये हुए गीत दिल से दिल तक पहुंचती है।” उनका संदेश है कि प्यार में कोई किसी को धोखा न दें और रिश्तों को बनाकर कर रखें। वो लोग जो लव मैरिज (Love Marriage) करते हैं कि अपने पार्टनर का जिंदगी भर सम्मान करें।

राजू कलाकार की लेटेस्ट अपडेट्स (Raju Kalakar Latest Updates)

      1. पॉपुलर वीडियो (popular Video): 6 जून 2025 को “दिल पे चलाई छुरियां” गाना अपलोड करने के बाद वायरल हुआ, जिसे 17.4 करोड़ से व्यूज दिए।
      2. सोनू निगम के साथ कोलैबोरेशन (Collaboration with Sonu Nigam): हुआ और जुलाई 2025 में टी-सीरीज के साथ इसी गाने का रीमेक बनाया गया , जिसे फैंस ने खूब पसंद किया और 50 मिलियन व्यूज दिए।
      3. सोशल मीडिया क्रेज (Social Media Craze): राजू कलाकार को इंस्टाग्राम पर 1,61,000 फॉलोअर्स बढ़े और कई सेलिब्रिटीज सपोर्ट मिला।
      4. राजू की भविष्य की योजनाएं (Raju Future Plans): राजू म्यूजिक अब म्यूजिक डायरेक्टर्स (Music Directors) के साथ काम करके अपनी कला को बड़े लेवल पर ले जाना चाहते हैं।

राजू कलाकार से साथ जुड़े सवाल-जवाब (FAQs)

  1. राजू कलाकार कैसे फेमस हुए?

    वह टूटे पत्थरों से संगीत बनाकर और दर्द भरी आवाज में गाना गाकर, जो खासकर बेवफा सनम  हिंदी फिल्म (1995) के गाने “दिल पे चलाई छुरियां” से फेमस हुए।

     

  2. राजू कलाकार कहां से हैं?

    नागौर, राजस्थान से है, और अभी सूरत, गुजरात में फॅमिली के साथ रह रहे हैं।

     

  3. राजू कलाकार का वायरल वीडियो कब वायरल हुआ?

    6 जून 2025 को, उनके दोस्त राजन काली के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था।

     

  4. क्या राजू कलाकार ने किसी सेलिब्रिटी के साथ काम किया है?

    जी हां बिलकुल , उन्होंने सोनू निगम के साथ बेवफा सनम (1995) का रीमेक बनाने में मदद की।

     

इन्हे भी पढ़े:-

Leave a Comment