Paisa Kaise Bachaye| इस तरीके को अपनाकर करे ढेर सारी सेविंग- यहाँ जाने 6 बेहतर टिप्स: आज के कलयुग के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन को पूरी तरह चैन के साथ जीना चाहता है। लगभग सभी सुविधाएँ अपने परिवार को देना चाहता है। लेकिन बिना पैसे के और आर्थिक योजना के संभव नहीं है, और ये सब बहुत जल्द आसानी से मुमकिन कर पाना एक आम आदमी के लिए असंभव है, क्योकि बुजुर्गो ने सही मिशाल दी है “पैसा है तो सबकुछ” है।
Paisa Kaise Bachaye
इस विषय में ध्यान जरूर दे, अपने भविष्य की सभी जरूरतों और बेहतर सुविधाएं को पूरा करने के लिए पैसा कमाने के साथ बचाना बहुत ही आवश्यक है क्योकि किसी भी मनुष्य के भविष्य को सुखद बनाने के लिए, पैसे बचाना बहुत ही मुश्किल है क्योकि इस समय सभी जरुरत की चीज़ महंगी है, अगर आपके पास पैसा कम है तो शास्ति चीज़ भी महंगी लगती है तो इसलिए हमने आज इस अपने इस आर्टिकल में नीचे कुछ पैसे बचाने के बेहतर उपाय बताए गए हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से पैसो की बचत कर सकते है।
पैसे बचाने के 6 बेहतर आसान तरीके
हमेशा से ही पैसे बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने खर्चो को नियंत्रित करना पड़ता है, जिसके लिए आपको सही जानकारी होनी चाहिए की आप पैसे खर्च कहाँ कर रहे हैं मान लीजिए जहां आप खर्च कर रहे है उससे आपकी जरुरत पूरी होगी की नहीं। ऐसा करने से आपको ज़रूरी चीज़ों पर किए गए खर्च और फ़ालतू खर्चों का हिसाब पता लग जायेगा। ऐसा करने से पैसों का सही तरह से उपयोग करने में मदद मिलती और अपने पैसे बचा भी सकते है।
आमदनी और खर्चों को मैनेज करने के ज्यादातर महिलाये घरों में गुल्लख रखती है जिससे वह एक्स्ट्रा पैसे को उसमे जमा करती है लेकिन इस फैंसी समय में गुल्लख जैसा ही कई ऑनलाइन सेविंग अकाउंट आ चूका है जो सभी के लिए एक अच्छा उपकरण है।
जब भी कोई कस्टमर उस अकाउंट में पैसो का लेनदेन करता है तो सेविंग अकाउंट में आने जाने वाले पैसों पर नज़र रखी जा सकती है और साथ ही साथ उसके साथ उन पैसो के अकॉर्डिंग उचित ब्याज भी मिलता है।
इन्हे भी पढ़े: आखिर लालू ने नीतीश कुमार को क्या कहां?
लेकिन आप इन सब से कुछ हट के पैसे बचाना चाहते है तो घरों में गुल्लख को मार्किट से खरीद कर लाए और अपने एक्स्ट्रा के पैसो को उसमे जमा करें अगर आप सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करते है तो उसमे केवल पैसे रखे उस अकाउंट में ऑनलाइन जैसी की एटीएम कार्ड और किसी दूसरे एप्लीकेशन पर उस अकाउंट को ऐड ना करें, अगर आप अपने सेविंग अकाउंट को दूसरे पैसे निकालने वाले एप्लीकेशन पर ऐड करेंगे तो आप उस सेविंग अकाउंट में पैसे कभी जमा नहीं कर पाएंगे, क्योकि आप किसी न किसी बहाने उस सेविंग अकाउंट से पैसे निकाल ही लेंगे।
चलिये पैसे बचाने के लिए कुछ उचित कामदायक सुझाव पर नज़र डालते हैं:
1. अपने फालतू खर्चों को कहें अलविदा
कोई भी आदमी अपने दैनिक ज़रूरतों को अच्छे से ढंग पूरा करने के लिए आवश्यक खर्च करता हैं। लेकिन कई बार जाने – अनजाने में कुछ ऐसे खर्चे भी कर जाता हैं, जो जरुरी नहीं होते और वही बाद में उन खर्चे को फालतू खर्चों में गिना जाता हैं जो अभी के ज़रूरतों को पूरा नहीं करते।
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमारा यह तरीका, इन फालतू खर्चों को कम करके पैसों की बचत करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे ज़रूरी यह है की आप जब भी खरीदारी करते है तो अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, और किसी को देखकर या ज़्यादा खुश होकर कुछ नहीं खरीदें। ऐसा करने से आपके फालतू खर्चे में नियंत्रण लग सकता है।
2. घरेलु खर्चे को सीमित तक रखें
नियमित रूप से यदि घरों के घरेलू खर्चों को सीमित दायरे में करें तो हम अपने खर्चों लगाम लगा सकते हैं। अपने खर्चों की हमेशा एक कागज में लिखकर तैयार करें और निरीक्षण करें कि क्या सही में वह ज़रूरी है या नहीं। ऐसा करने से आप खर्चो को कम सीख जायेंगे। हमेशा अपनी आमदनी के अनुसार घर के रेगुलर खर्चों को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थोड़ा बांटने का प्रयास करें यह पैसे बचाने का एक सर्वश्रेस्ट उपाय है जिसे आप अपना सकते है।
3. फालतू के इंस्टॉलमेंट से हाथ खींचे
आज के समय मार्किट में ईएमआई पर खरीदारी करने का चलन बहुत ज्यादा हो चूका है जिस कारण लोग कई महंगी वस्तुएँ खरीद लेते हैं। लेकिन हमारे हिसाब से कोई भी महंगी वस्तुएँ लेना ग़लत नहीं है, लेकिन इंस्टॉलमेंट स्कीमों के लालच में आकर महंगी वस्तुएँ लेना अच्छा निर्णय नहीं है।
इन्हे भी जरूर पढ़े: कम समय में आँखों को स्वस्थ कैसे करें
आप किसी भी इंस्टॉलमेंट के स्कीमों में शामिल होने से पहले, अपनी वर्तमान के वित्तीय अवस्था को जरूर ध्यान में लें। इंस्टॉलमेंट में आकर नजाने कई लोग भरी टेंशन में आ जाते है क्योकि इसमें लागू होने वाली ब्याज दरें आपके परेशानी के साथ खर्चे को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। किसी भी अन्य इन्सटॉलमेंट योजनाओं में शामिल होने से पहले यह जरूर समझ लें कि यह खरीदारी आपकी जरुरत की है या नहीं। ऐसा करके आप अपने फालतू खर्चों को रोककर और एक्स्ट्रा ब्याज देने से पैसे बचा सकते हैं।
4. हमेशा सही जगह पर ही निवेश करें
अपने भविष्य के निधि योजनाओं में निवेश करने से पहले हमेशा उनसे रिलेटेड सभी आवश्यक जानकारी के बारे में ज्ञान जरूर लें। अपने द्वारा रिस्क प्रोफ़ाइल को पूरी तरह अच्छे से समझ लें। अपनी दैनिक स्थिति और आने वाले लक्ष्य प्राप्ति के अनुसार नियमित रिटर्न देने वाला निवेश जैसे कि FD या अन्य रिस्क वाले निवेश जैसे स्टॉक्स या म्यूचुअल फ़ंड को जरूर चुनें। इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए किसी एडवाइज़र से सलाह भी लें सकते हैं।
5. किसी भी निवेश में बचत जरूर देखें
आप ऐसे कुछ विकल्पों को जरूर ढूँढें जो आपकी बचत को सुरक्षित रख सके। जैसे कि अच्छे भरोमंद बैंक में सेविंग अकाउंट, व सरकारी योजनाएं या फ़िक्स्ड डिपॉज़िट जरूर करें। भविष्य में भारी लाभ उठाने के लिए अपने बचत के अनुसार संयमित और नियमित ढंग से निवेश करें।
6. अपने तकनीकी खर्चों को भी कम करें
आप सभी तकनीकी उपकरणों और सॉफ़्टवेयर के खर्चों की समीक्षा जरूर करें। किसी को देख कर सिर्फ़ ट्रेंड के चलते नए उपकरण न लें। कई लोग मात्र दिखावे के लिए नए मॉडेल के मोबिल फोन व गाड़ी हर साल खरीदते हैं, परंतु देखा गया है कि बहुत लोग को इसकी सही ज़रूरत नहीं होती है तब भी वे सभी नए उपकरण खरीद कर घर में आ जाते है। हमेशा आवश्यकता के अनुसार मुफ़्त सॉफ़्टवेयर का उपयोग ही करें। ये तरीके आपके सभी तकनीकी खर्चों को कम करने में मदद करेगा।
अपने अंतरआत्मा से पूछे पैसा बचाना क्यों ज़रूरी है?
जीवन में पैसा कमाने के साथ, पैसा बचाना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि यह हमें आर्थिक तौर पर सुरक्षित और मजबूत रखता है क्योकि आपके पास पैसा है तो सबकुछ है पैसा है तो सब आपको मान सम्मान देंगे, अगर आपके पास पैसा नहीं है तो कोई भी पूछेगा। तो अभी से ही पैसा बचाने के बारे में जरूर सोचे। इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ मुख्य कारणों पर नज़र डालते जो हमे फायदा देगा हैं:-
- आने वाले समय में आर्थिक कठिनाइयों से लड़ने में आपको धन संपन्न होना जरुरी है। अचानक से आने वाली आर्थिक वित्तिया समस्या जैसे कि मेडिकल खर्च या अन्य गंभीर स्थिति में पैसे की बचत आपको पूर्ण रूप से धनबाण बना सकती करती है।
- पैसों की बचत अधिक करने से हमें अपने भविष्य की सभी योजनाओं जैसे कि गाड़ी, शिक्षा और घर खरीदना और परिवार के कल्याण को साकार करने में मदद मिलती है। पैसे का उपयोग सही जगह पर ही करें।
- यदि आप हमेशा आर्थिक रूप से पैसे से सक्षम रहते हैं तो यह आपके आत्मविश्वास को और भी मज़बूत बना कर रख सकता है।
हमेशा पूछे जाने वाले FAQ.
1. हमे पैसे बचाने की आवश्यकता कि क्या जरुरी है?
अपने जीवन को अधिक सरल और सुखद जीवन जीने के लिए पैसा बचाना बहुत जरुरी है। आने वाले समय में नया व्यवसाय शुरू करना एवं भविष्य की योजनाओं को पूरा करने में सही योगदान निभाता है, इन सब को साकार करने में पैसा आपको ऊर्जा देता है।
2. पैसा बजट बनाने में मदद कैसे करता है?
बजट को जरुरत के हिसाब से बनाने से आने वाली योजनाओं को पूरा करने के लिए यह आपका पहला उचित कदम होता हैं। आने वाले दिनों में यह आपको अनावश्यक खर्चों से बचने में मदद करेगा।
3. अन्य फालतू चीजों के लिए खर्च करने से कैसे बच सकते है?
हमेशा से आप जरुरी चीज़ों के लिए जैसे कि सेल, ऑफ़र्स, एक्स्ट्रा डिस्काउंट्स आदि का लाभ लें और जरुरी हो तो अपने लिए वस्तुओं को उपयोगिता के अनुसार दिए गए ऑफर में ही खरीदें। वस्तुओं की कीमतों की तुलना करें और व किसी सुबह दिन जैसे कि रक्षाबंधन, दीपावली, व होली के समय डिस्काउंट रेट पर अच्छी डील लें। ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफ़लाइन में सस्ती वस्तुओं के विकल्प कि खोज करें।
4. मार्किट में खरीदारी करते समय पैसे बचाने के लिए क्या सुझाव हैं?
आप जब भी कुछ सामान खरीदने बाजार जाते है तो खरीदारी करने से पहले सेल और ऑफ़र्स के बारे में जानकारी जरूर लें। जरुरत के उत्पादों की कीमतों की तुलना अन्य ब्रांड व कमपनी से करें और नियमित रूप अपना बजट तय करें और कम खर्चो में अच्छी वस्तुओं को मार्किट के दुकानों में खोजे। ऑनलाइन और ऑफलाइन में पेमेंट करते समय बहुत सी कंपनी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर पर्सेंट के हिसाब से कैशबैक और बैलेंस रिवॉर्ड प्रदान करती हैं, तो उनका उपयोग जरूर करें।
5. विभिन्न बैंको के खातों में पैसे कैसे बचा सकते हैं?
विभिन्न बैंको का खाता उपकरण एक अच्छा विकल्प है जैसे कि, सेविंग बचत खाता, फ़िक्स्ड डिपॉज़िट, पेंशन खाता, स्टॉक मार्केट खाता, और म्यूचुअल फंड, ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट्स के द्वारा आप अपने पैसे को अधिक मात्रा में बचा सकते हैं। इसमें आप को ब्याज भी मिलता है, और आप अपने खर्चों को रोक सकते हैं।
6. कर्ज़ लेने से कैसे बच सकते है?
कर्ज़ किसी दूसरे इंसान से या बैंक के ब्याज का ध्यान जरूर रखें। अगर आप किसी से पैसे ब्याज पर लेते है या फिर बैंक से तो आपकी आमदनी बढ़ती है तो ब्याज वाला कर्ज़ जल्दी चूका दे। किसी दूसरे प्रोडक्ट के बिल को ईएमआई में बदलें। अपने द्वारा निवेश किए गए पैसे से कर्ज़ चुकाएं और अपनी जीवनशैली में में खुश रखना सीखें।
7. किसी भी बीमा का उपयोग करें?
अगर आप ने अपने लिए कोई पालिसी ली है तो उस आधार पर आप पालिसी के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसका उचित रूप से उपयोग कर सकते हैं और इससे धन निकालकर आप अपने काम को पूरा कर सकते हैं। कुछ समय के बाद अपने पालिसी के द्वारा लिए गए लोन को आमदनी होने पर भर कर छुटकारा पा सकते है।
8. इस महंगाई के समय में पैसे कैसे बचाएं?
शुरू से ही अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाए और पैसे को दूसरी स्कीम्स में लगाए जिससे आपको मुनाफा हो।
9. पैसे बचाने के लिए सही योजना का फ़ायदा कैसे उठाएं?
पैसे बचाने के लिए आने वाले आवश्यकताओं को सही ढंग से समझकर अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार के योजना की शर्तों व नीतियों को समझें। किसी प्रीमियम या निवेश की राशि को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करके लें। अपने जीवन शैली को मजबूत करने के लिए जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा या अन्य बैंक में बचत योजना आदि का उपयोग करें।