मोनिका मिश्रा बायोग्राफी (Monika Mishra Biography), कुल नेटवर्थ, बॉयफ्रेंड, पर्सनल डिटेल्स, 6 रोचक जानकारी

Monika Mishra Biography In Hindi-मोनिका मिश्रा एक फेमस यूटूबेर है जो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो चुकी है इनका जन्म 20 सितंबर 2001 को हरिद्वार उत्तराखंड में एक माध्यमवर्गीय फॅमिली में हुआ था। मोनिका मिश्रा भारतीय यूट्यूबर है जो एक कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है मोनिका को उनके इंस्टाग्राम ऑफिसियल अकाउंट में 3.5 मिलियन से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

मोनिका मिश्रा बायोग्राफी (Monika Mishra Biography)

नाम (Name) मोनिका मिश्रा
उपनाम (Nick Name) मोनिका
जन्म स्थान (Birth Place) हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
उम्र (Age) 24 वर्ष
गृहनगर (Hometown) हरिद्वार, उत्तराखंड
व्यवसाय  (Profession) यूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) ब्राह्मण
राशि (Zodiac) कन्या
वैवाहिक स्थिति (Marriage Status) अविवाहित
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
आँख कलर (Eye Color) काला
बाल कलर (Hair Color) काला
त्वचा का रंग (Skin color) गोरा
हाइट (Height) 5 फुट 7 इंच
वजन (Weight) 55 केजी
बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेता ( Favourite Actors) सलमान खान, अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) कटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा
पसंदीदा रंग (Favorite Colors) पीला, गुलाबी
पसंदीदा जगह (Favourite Destination) गोवा, लंदन और अमेरिका

 

Monika Mishra Biography
Monika Mishra Biography

मोनिका मिश्रा का परिवार (Monika Mishra family)

मोनिका मिश्रा का जन्म एक ब्राह्मण हिंदू फॅमिली के घर में हुआ था। अगर इनके परिवार के बारे में बात करें तो उनके घर में उनके अलावा उनके माता-पिता और भाई-बहन रहते हैं। मोनिका के पिता का नाम कृष्ण मुरारी मिश्रा है जो एक व्यापारी है। और उनकी माँ का नाम पूनम मिश्रा है, जो एक गृहिणी हैं। उनके भाई का नाम जतिन मिश्रा और बहन का नाम रिया मिश्रा है।

 

पिता का नाम कृष्ण मुरारी मिश्रा
माता का नाम पूनम मिश्रा
भाई का नाम जतिन मिश्रा
बहन का नाम रिया मिश्रा

मोनिका मिश्रा की शरुआती और उच्च शिक्षा (Monika Mishra Education)

अगर मोनिका मिश्रा की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी बेसिक शिक्षा अपने गृह टाउन हरिद्वार से पूरी की है। और मोनिका मिश्रा की उच्च शिक्षा के बारे में बताये तो इसकी कोई सार्वजनिक जानकारी अभी नहीं है लेकिन अगर उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पढाई में पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण की है।

मोनिका मिश्रा करियर इनफार्मेशन (Monika Mishra career)

मोनिका मिश्रा ने शरू में अपने करियर की शुरुआत शार्ट वीडियो के जरिये TikTok पर पॉपुलर हुई लेकिन भारत में कुछ विवादों के चलते TikTok को बैन कर दिया गया था इसलिए बाद में वह पूर्ण रूप से इंस्टाग्राम शिफ्ट हुई और वहां पर वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू किया और वहीं से उन्हें नाम और प्रसिद्धि मिली। मोनिका भारत के सफल यूटूबर में से एक है।

 

Monika Mishra Biography

मोनिका मिश्रा का टोटल नेटवर्थ (Monika Mishra Total NetWorth)

मोनिका मिश्रा के पास अभी के समय में कुल संपत्ति वर्ष 2025 के मुताबिक एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुमान से 20-30 लाख रुपये है, हालांकि यह आंकड़ा इससे भी अधिक भी हो सकता है, उनकी कमाई  का मुख्य श्रोत यूट्यूब, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य ब्रांड प्रोडक्ट प्रमोशन है।

 

मासिक आय (Monthly Income) 5 लाख लगभग
सलाना आय (Annual Income) ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Total Income) 25 लाख
आय के स्रोत (Sources of Income) मॉडलिंग, ब्रांड प्रमोशन, सोशल मीडिया स्पॉन्सरशिप करना

मोनिका मिश्रा की सोशल मीडिया (Monika Mishra Social Media)

YouTube Click here
Instagram Click here
Facebook Click here
Email monikamishra2098@gmail.com

Monika Mishra Biography

मोनिका मिश्रा की 6 अच्छी रोचक बाते :-

      1. मोनिका मिश्रा ने अपने करियर की शुरआत सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर स्टार्ट की थी।
      2. मोनिका मिश्रा के साथ इंस्टाग्राम पर
      3. इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स उनसे जुड़ चुके हैं।
      4. वह डांसिंग में माहिर है, खासकर हरियाणवी और पंजाबी सांग्स पर गजब की ठुमके लगाती है।
      5. मोनिका मिश्रा को उनके अपने परिवार के लोगो से गहरा जुड़ाव है।
      6. मोनिका मिश्रा को खाने में पिज़्ज़ा, आइसक्रीम और चॉकलेट उनकी ख़ास पसंदीदा आइटम हैं।
      7. मोनिका मिश्रा एक सकारात्मक सोच वाली स्टार है और आत्मविश्वास को जीवन का मूल मंत्र मानती हैं।

मोनिका मिश्रा के बारे में पूछे जाने वाले जरुरी सवाल

  1. मोनिका मिश्रा कौन है?

    मोनिका मिश्रा एक भारतीय यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

  2. मोनिका मिश्रा का जन्म कब और कहां हुआ था?

    उनका जन्म 20 सितंबर 2001 को हरिद्वार उत्तराखंड हुआ।

  3. मोनिका मिश्रा के पिता का क्या नाम है?

    कृष्ण मुरारी मिश्रा है।

  4. मोनिका मिश्रा के माता का क्या नाम है?

    पूनम मिश्रा है।

  5. मोनिका मिश्रा के भाई का क्या नाम है?

    उनके भाई का नाम जतिन मिश्रा है।

  6. मोनिका मिश्रा के बहन का क्या नाम है?

    रिया मिश्रा है उनकी बहन का नाम।

  7. मोनिका मिश्रा का कुल नेटवर्थ कितना है?

    20 से 30 लाख और इससे भी अधिक।

  8. मोनिका मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं?

    3.5 लाख से अधिक

  9. मोनिका मिश्रा का बॉयफ्रेंड कौन है?

    इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

  10. मोनिका मिश्रा की उम्र कितनी है?

    अभी वह 24 वर्ष की है (2025 में)

इन्हे भी पढ़े:-

Leave a Comment