सिंगर स्वाति मिश्रा बायोग्राफी (Swati Mishra Biography in Hindi), हस्बैंड, करियर, यूट्यूब, जन्मदिन, हाइट, वेट, पर्सनल डिटेल: स्वाति मिश्रा हिंदी और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत ही फेमस सिंगर में से एक है जो ट्रडिशनल सिंगिंग के लिए जानी -जाती है।
Swati Mishra Biography in Hindi: वह शुरू से ही अपने सिंगिंग के लिए प्रसिद्ध है वर्ष 2023 में स्वाति खूब फेमस हुई, क्योकि वह राम मंदिर के बनने के दौरान इस फेमस गीत को “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” को गायी थी, इस सांग के बाद इनका नाम इंडस्ट्री में फेमस हुआ, इसके बाद उन्होंने कई सांग में अपनी आवाज़ दी जैसे की तोहरे में बसे राजा हमरो परनवा, दिलवा के चोर, धागा प्यार के और अधिक शामिल हैं। आज के समय वह एक ट्रडिशनल सिंगर है जो अपनी गायिकी के लिए फेमस है।
एक साल पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर बताया की उन्हें स्वाति मिश्रा का गाना खूब पसंद आया, जिसके बाद वह एक ट्रडिशनल फीमेल सिंगर के नाम फेमस हुई जो हमेशा ट्रेडिशनल गीत गाया करती है, स्वाति मिश्रा के इस भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” के गाने के बाद उनकी सोशल मीडिया फैन फोल्विंग लिस्ट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।
Swati Mishra Biography in Hindi: वह हिंदी के अलावा मैथली, और भोजपुरी में भी गाया करती है, वह भक्ति गीत को हमेशा से ही सबसे ऊपर रखती है, स्वाति मिश्रा सिंगर होने के साथ एक अच्छी स्टार भी है जो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रही है, अभी तक इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन लोगों के साथ कनेक्ट हो चुकी है और 166 लोगों को फॉलो भी कर चुकी है। स्वाति मिश्रा सिंगिंग के अलावा सोशल मीडिया साइट पर खूब टाइम एक्सपैंड करती है। अपने सिंगिंग स्टाइल से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं।
स्वाति मिश्रा पर्सनल डिटेल (Swati Mishra Personal Detail)
जन्म तिथि | 10 अप्रैल, 1991 |
---|---|
आयु | 33 वर्ष |
जन्म का स्थान | मुंबई, भारत |
अभी का निवास स्थान | मुंबई, भारत |
नागरिकता | भारत |
पेशा | गायक |
शिक्षा | स्नातक की उपाधि |
पिता का नाम | (जल्द ही अपडेट किया जाएगा) |
माँ का नाम | (जल्द ही अपडेट किया जाएगा) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
भाई-बहन | (जल्द ही अपडेट किया जाएगा) |
भाई | (जल्द ही अपडेट किया जाएगा) |
धर्म मान्यता | हिन्दू धर्म |
जीवन साथी नाम | (जल्द ही अपडेट किया जाएगा) |
राशिफल | कुंभ |
वज़न | 57 किलोग्राम |
ऊंचाई | 5 फीट 6 इंच |
एक गानें का फीस | 5 लाख |
वर्ग | गायकों |
स्वाति मिश्रा बायोग्राफी इन हिंदी (Swati Mishra Biography in Hindi)
स्वाति मिश्रा का जन्म 10 अप्रैल 1991 को छपरा, बिहार में हुआ, वह मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं जो ब्राह्मण हैं। 2023 के मुताबिक स्वाति अभी 33 वर्ष की हैं, उनके घर में एक छोटी बहन और दो भाई हैं। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते है और अपने काम के साथ खेती भी करते है और माता जी गृहणी है।
स्वाति मिश्रा एजुकेशन (Swati Mishra Education)
वह अपनी बेसिक एजुकेशन छपरा से पूरी की है और इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से फैकल्टी ऑफ फार्मिंग आट्स में बैचलर ऑफ़ म्यूजिक की पढ़ाई खत्म की, इसके कुछ समय के बाद म्यूजिक (मास्टर इन म्यूजिक) में एजुकेशन पूरी की। स्वाति का बचपन के दिनों से ही सिंगिंग में काफी इंटरेस्ट था, और वह पढ़ाई के दौरान से ही सिंगिंग में जाने का मन बना चुकी थी।
इन्हे भी पढ़े- सिंगर आशीष यादव बायोग्राफी इन हिंदी
स्वाति मिश्रा करियर (Swati Mishra Career)
स्वाति मिश्रा को बचपन से ही सिंगिंग से काफी लगाब था, पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपनी सिंगिंग के भविष्य के बारे में अपने परिवार से बात की और सिंगिंग में करियर बनाने का फैसला कर चुकी थी, जिसके बाद उनके घर वाले सिंगिंग में सपोर्ट करने के लिए आगे आये। स्वाति इस इंडस्ट्री में बहुत कम समय में फेमस हुई है और अपने सिंगिंग के माध्यम से सबको दीवाना बना रही है, बहुत जल्द हिंदी म्यूजिक में और भी गाने के साथ कमबैक करने वाली हैं।
स्वाति मिश्रा यूट्यूब करियर (Swati Mishra YouTube)
स्वाति मिश्रा ने अपना सिंगिंग करियर यूट्यूब के मदद से की, वर्ष 2018 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना ऑफिसियल अकाउंट बनाया जिसके बाद उस चैनल पर वीडियो बना कर अपलोड करना शुरू की, साल 2020 में, “कहे तो से सजना” गीत गाकर मीडिया में हाईलाइट हुई। इसके बाद हमेशा से यूट्यूब पर सिंगिंग करते हुए वीडियो शेयर करने लगी, जिसपर लोग खूब रील्स बनाने लगे और समय के साथ- साथ स्वाति मिश्रा का नाम फेमस होने लगा, तब से आज तक खूब गानें गायी।
आज के समय स्वाति एक नामी सिंगर में से एक है, स्वाति एक ट्रडिशनल सिंगर है जो अक्सर अच्छे गीत के लिए जानी जाती है जैसे की हिंदी, मैथली, और भक्ति। स्वाति मिश्रा राम मंदिर के बनने के दौरान “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” जैसे कई प्रसिद्ध गानें गाए जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी की हैं। इस समय स्वाति के पास 4 यूट्यूब चैनल है जिन पर लाखों लोग मौजूद है और इन्हे फॉलो भी करते हैं।
स्वाति के इस कामयाबी को देखकर उनके घर के लोग बहुत खुश है स्वाति मिश्रा बहुत ही कम समय में खूब फेमस हुई है। स्वाति को कपड़ो में ट्रेडिशनल ड्रेस खूब पसंद है अक्सर इन्ही ड्रेस में दिखती है। स्वाति लंबी कद की सिंगर है जो अपने डाइट प्लान के मदद से बहुत सूंदर लगती है उन्हें योग करना पसंद है और अपने घर वालो को भी योग करने के लिए मजबूर करती हैं।
इन्हे भी पढ़े- एक्ट्रेस नीलम गिरी बायोग्राफी इन हिंदी
स्वाति मिश्रा सोशल अकाउंट (Swati Mishra Social Network Account)
स्वाति मिश्रा हस्बैंड (Swati Mishra Husband)
स्वाति मिश्रा अभी कुंवारी है और फिलहाल अपने करियर को बनाने में लगी है, अपने सिंगिंग मेहनत से करियर को शेप देने में लगी है और आने वाले समय में एक पॉपुलर सिंगर बनना चाहती हैं।
इस इनफार्मेशन के मदद से हमने (Swati Mishra Biography in Hindi) से जुड़े सभी इनफार्मेशन अपडेट किया है, इस ब्लॉग के आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और अपने सुझाव को कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट जरूर करें।